बाराबंकी: डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के भवानी शंकर अध्यक्ष निर्वाचित
रामनगर ।डिप्लोमा इंजीनियर संघ बाराबंकी के चुनाव में इंजीनियर भवानी शंकर को अध्यक्ष व कुलदीप कुमार यादव को जिला सचिव निर्वाचित घोषित किया गया ।कुलदीप कुमार मौर्य को जिला कोषाध्यक्ष पद मिला।
लोक निर्माण विभाग के तीनों खंडों के अवर अभियंताओं व प्रोन्नत सहायक अभियंताओं की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी इंजीनियर एस .के यादव वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष ,इंजीनियर राम अनुज मौर्य क्षेत्रीय महामंत्री अयोध्या व इंजीनियर रवि वर्मा मंत्री सिविल इंजीनियर ने उक्त चुनाव संपन्न कराया।
डिप्लोमा इंजीनियर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियरिंग एन .डी द्विवेदी, क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं अंशुमान सिंह, इंजीनियर एस .के श्रीवास्तव सहित जिले के अन्य सहायक अभियंताओं ने निर्वाचन के बाद बैठक कर लोक निर्माण विभाग की गुणवत्ता बढ़ाने ,पुरानी पेंशन बहाली, फ़्रीज भत्ते ,कार्य के समय होने वाली दिक्कतों समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की।
डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन महासंघ के जिला सचिव दर्शन सिंह , दिवाकर ,ओ पी यादव सहित अन्य अभियंताओं ने भी विचार व्यक्त किए व संगठन की मजबूती पर बल दिया। प्रांतीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।