वैश्विक

चिली- नई सरकार के गठन का आदेश,पूरी कैबिनेट बर्खास्त

चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टिन पिन्येरा ने पूरी कैबिनेट को निलंबित कर दिया है। राष्ट्रपति पिन्येरा ने नई सरकार के गठन का आदेश दिया है। राष्ट्रपति ने सामाजिक सुधार को लागू करने की बात कही है, जिसकी मांग चिली में प्रदर्शनकारी कर रहे हैं।राष्ट्रपति ने कहा है, ”मैंने कैबिनेट के सभी मंत्रियों को कहा है कि कैबिनेट का फिर से गठन होगा।” हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि किस तरह का फेरबदल होगा। चिली की राजधानी सैंटियागो में दस लाख से ज्यादा लोग शुक्रवार को एक प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस प्रदर्शन के बारे में कहा गया कि यह सोशल जस्टिस के लिए है।

इस प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति पिन्येरा ने कहा, ”मैंने सड़क पर उठ रही मांगों को सुना है। हमलोग एक नई सच्चाई का सामना कर रहे हैं। एक हफ्ते पहले जो चिली था अब उससे बिल्कुल अलग है।” राष्ट्रपति ने चिली के कई शहरों में लागू कर्फ़्यू को खत्म करन की घोषणा की है। ये कर्फ्यू एक हफ्ते से लागू थे।

Image Result For Chile-Protests

चिली में गैरबराबरी को लेकर एक हफ्ते से हो रहे विरोध-प्रदर्शनों में कम से कम 17 लोगों की जान गई है। सैकड़ों लोग जख्मी भी हुए हैं। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद शुक्रवार को शांतिपूर्वक प्रदर्शन हुआ था।राष्ट्रपति ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था, ”हम सभी में बदलाव आया है। आज का मार्च पूरी तरह से शांतिपूर्ण था। इसमें चिली में एकता की बात कही गई। इससे भविष्य को दिशा मिलेगी।”

चिली में गैरबराबरी को लेकर एक हफ्ते से हो रहे विरोध-प्रदर्शनों में कम से कम 17 लोगों की जान गई है। सैकड़ों लोग जख्मी भी हुए हैं। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद शुक्रवार को शांतिपूर्वक प्रदर्शन हुआ था।

राष्ट्रपति ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था, ”हम सभी में बदलाव आया है। आज का मार्च पूरी तरह से शांतिपूर्ण था। इसमें चिली में एकता की बात कही गई। इससे भविष्य को दिशा मिलेगी।”सैंटियागो की गवर्नर कार्ला रुबिलार ने कहा है कि शुक्रवार के विरोध-प्रदर्शन में कम से कम दस लाख लोग शामिल हुए। यह संख्या चिली की कुल आबादी का पाँच प्रतिशत है। ट्विटर पर गवर्नर ने लिखा है, ”प्रदर्शनकारी एक नए चिली का सपना संजोए हैं।” वहीं इस प्रदर्शन के आयोजकों का कहना है कि 1990 में चिली में लोकतंत्र बहाल होने के बाद से यह सबसे बड़ा प्रदर्शन था।

प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोग मिलों पैदल चले। इस दौरान इनके हाथों में बर्तन थे और बजाते हुए आगे बढ़ रहे थे। झंडे लहरा रहे थे और सुधार की मांग कर रहे थे। चिली के बाक़ी शहरों में भी प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे। समाचार एजेंसी एएफपी से सैंटियागो में 38 साल के फ्रांसिस्को ने कहा, ”हम लोग इंसाफ की मांग रहे हैं। हम ईमानदार सरकार की मांग कर रहे हैं।”

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20138 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk