चिली- नई सरकार के गठन का आदेश,पूरी कैबिनेट बर्खास्त
Todos hemos escuchado y comprendido mensaje de los chilenos. He pedido a todos los ministros poner sus cargos a disposición. Trabajamos en conformación de un nuevo equipo que represente el cambio y lidere los nuevos tiempos, + justos y solidarios, q los chilenos quieren y merecen
— Sebastian Piñera (@sebastianpinera) October 26, 2019
इस प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति पिन्येरा ने कहा, ”मैंने सड़क पर उठ रही मांगों को सुना है। हमलोग एक नई सच्चाई का सामना कर रहे हैं। एक हफ्ते पहले जो चिली था अब उससे बिल्कुल अलग है।” राष्ट्रपति ने चिली के कई शहरों में लागू कर्फ़्यू को खत्म करन की घोषणा की है। ये कर्फ्यू एक हफ्ते से लागू थे।
चिली में गैरबराबरी को लेकर एक हफ्ते से हो रहे विरोध-प्रदर्शनों में कम से कम 17 लोगों की जान गई है। सैकड़ों लोग जख्मी भी हुए हैं। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद शुक्रवार को शांतिपूर्वक प्रदर्शन हुआ था।राष्ट्रपति ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था, ”हम सभी में बदलाव आया है। आज का मार्च पूरी तरह से शांतिपूर्ण था। इसमें चिली में एकता की बात कही गई। इससे भविष्य को दिशा मिलेगी।”
चिली में गैरबराबरी को लेकर एक हफ्ते से हो रहे विरोध-प्रदर्शनों में कम से कम 17 लोगों की जान गई है। सैकड़ों लोग जख्मी भी हुए हैं। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद शुक्रवार को शांतिपूर्वक प्रदर्शन हुआ था।
"Organized no force can defeat a people." #Chile pic.twitter.com/HSjB4okWMs
— Robert De Niro (@RobertDeNiroUS) October 28, 2019
प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोग मिलों पैदल चले। इस दौरान इनके हाथों में बर्तन थे और बजाते हुए आगे बढ़ रहे थे। झंडे लहरा रहे थे और सुधार की मांग कर रहे थे। चिली के बाक़ी शहरों में भी प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे। समाचार एजेंसी एएफपी से सैंटियागो में 38 साल के फ्रांसिस्को ने कहा, ”हम लोग इंसाफ की मांग रहे हैं। हम ईमानदार सरकार की मांग कर रहे हैं।”
