entertainment

अमिताभ बच्चन को दिया जाएगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को जल्द दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. आज सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी. प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर के जरिए इस जानकारी को साझा करते हुए लिखा, ”लीजेंड अमिताभ बच्चन जो एक नहीं दो जेनेरेशन्स को प्रेरित करते हैं, को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है.

अमिताभ बच्चन को इससे पहले कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. जिनमें पद्म विभूषण और पद्मश्री जैसे सम्मानों से नवाजा जा चुका है. अमिताभ बच्चन को साल  1984 में पद्म श्री, साल 2001 में पद्म भूषण और साल 2015 में पद्म विभूषण से नावाजा जा चुका है.अमिताभ बच्चन करीब 5 दशकों से सिनेमा के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. उन्होंने साल 1969 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उन्हें बड़े पर्दे पर पहचान साल 1971 में आई फिल्म आनंद से मिली. इस फिल्म में उनके साथ राजेश खन्ना अहम भूमिका में थे. पूरा देश और वैश्विक संस्थाएं इससे खुश हैं. मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.”

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk