Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नजर मेंः डा. दिनेश शर्मा

1 9 |मुजफ्फरनगर। पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री रही मालती शर्मा की शोकसभा में शामिल होने के लिए आये प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षामंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में माध्यमिक एवं डिग्री कालेजों में रिक्त पडी भर्तीयों को शीघ्र ही भरा जायेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। लोक निर्माण निरीक्षण भवन पर पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता में उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की मांग पर प्रदेश में माध्यमिक एवं डिग्री कॉलेजों में जो शिक्षकों के पद रिक्त पडे हुए है उन्हे भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है इसके लिए विज्ञापन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आशा है कि इसी वर्ष के अंत तक नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सीबीएसई व निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस लिये जाने पर शिकंजा कसने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर दिया गया है जो इस पर निगरानी रखेगी। किसी भी हालत में अभिभावकों का आर्थिक उत्पीडन नहीं होने दिया जायेगा। डा. शर्मा ने यह भी कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषर उत्तर प्रदेश इलाहाबाद बोर्ड एवं सीबीएसई की होने वाली हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा के लिए प्रधानाचार्य को निर्देश दिये गये है कि वे पूरी पारदर्शिता से परीक्षा सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी देखरेख में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगवाये ताकि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी बन सके। कानून व्यवस्था के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले की अपेक्षा बेहद ठीक हो गयी है इसमे और भी सुधार किया जायेगा। उन्होंने कहा बदमाशों को बाहर नहीं सिर्फ जेल में रहने दिया जायेगा। लखीमपुर खीरी से पूर्व मंत्री रामकुमार वर्मा के निधन पर आयोजित शोकसभा में शामिल होकर हैलीकाप्टर से मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन पहुंचे डा. दिनेश शर्मा हैलीपेड से सीधे लोकनिर्माण निरीक्षण भवन पहुंचे तथा वहां आधा घण्टा रूकने के बाद भोपा रोड स्थित वृन्दावन गार्डन में भाजपा की मजबूत स्तम्भ रही बहन मालती शर्मा के निधन पर आयोजित शोकसभा में शामिल हुए। डाकबंगले पर डा. दिनेश शर्मा के साथ आये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र आदि का भाजपाईयों ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, भाजपा सांसद डा. संजीव बालियान, विधायक कपिल देव अग्रवाल, उमेश मलिक, विजय कश्यप, विक्रम सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, डा. देशबंधु तोमर, मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, प्रवीन शर्मा, सुखदर्शन सिंह बेदी, राजकुमार कालरा, सुधीर खटीक, नवीन सैनी चेयरमैन मीरांपुर, मंडल अध्यक्ष प्रद्युम्न शर्मा, संजीव शर्मा, भाजपा महामंत्री हरीश अहलावत, शरद शर्मा, शरद कपूर, घनश्याम भगत, रामप्रसाद शर्मा, रोहताश पाल, सुषमा पुंडीर, रेणू गर्ग, एकता गुप्ता, राजकुमार कालरा, जयदेव बालियान, सहित भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =