खबरें अब तक...

समाचार

बोर्ड परीक्षा रहेगी सीसीटीवी कैमरे की नजर मेंः डा. दिनेश शर्मा1 9 |
मुजफ्फरनगर। पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री रही मालती शर्मा की शोकसभा में शामिल होने के लिए आये प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षामंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में माध्यमिक एवं डिग्री कालेजों में रिक्त पडी भर्तीयों को शीघ्र ही भरा जायेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। लोक निर्माण निरीक्षण भवन पर पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता में उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की मांग पर प्रदेश में माध्यमिक एवं डिग्री कॉलेजों में जो शिक्षकों के पद रिक्त पडे हुए है उन्हे भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है इसके लिए विज्ञापन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आशा है कि इसी वर्ष के अंत तक नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सीबीएसई व निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस लिये जाने पर शिकंजा कसने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर दिया गया है जो इस पर निगरानी रखेगी। किसी भी हालत में अभिभावकों का आर्थिक उत्पीडन नहीं होने दिया जायेगा। डा. शर्मा ने यह भी कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषर उत्तर प्रदेश इलाहाबाद बोर्ड एवं सीबीएसई की होने वाली हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा के लिए प्रधानाचार्य को निर्देश दिये गये है कि वे पूरी पारदर्शिता से परीक्षा सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी देखरेख में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगवाये ताकि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी बन सके। कानून व्यवस्था के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले की अपेक्षा बेहद ठीक हो गयी है इसमे और भी सुधार किया जायेगा। उन्होंने कहा बदमाशों को बाहर नहीं सिर्फ जेल में रहने दिया जायेगा। लखीमपुर खीरी से पूर्व मंत्री रामकुमार वर्मा के निधन पर आयोजित शोकसभा में शामिल होकर हैलीकाप्टर से मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन पहुंचे डा. दिनेश शर्मा हैलीपेड से सीधे लोकनिर्माण निरीक्षण भवन पहुंचे तथा वहां आधा घण्टा रूकने के बाद भोपा रोड स्थित वृन्दावन गार्डन में भाजपा की मजबूत स्तम्भ रही बहन मालती शर्मा के निधन पर आयोजित शोकसभा में शामिल हुए। डाकबंगले पर डा. दिनेश शर्मा के साथ आये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र आदि का भाजपाईयों ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, भाजपा सांसद डा. संजीव बालियान, विधायक कपिल देव अग्रवाल, उमेश मलिक, विजय कश्यप, विक्रम सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, डा. देशबंधु तोमर, मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, प्रवीन शर्मा, सुखदर्शन सिंह बेदी, राजकुमार कालरा, सुधीर खटीक, नवीन सैनी चेयरमैन मीरांपुर, मंडल अध्यक्ष प्रद्युम्न शर्मा, संजीव शर्मा, भाजपा महामंत्री हरीश अहलावत, शरद शर्मा, शरद कपूर, घनश्याम भगत, रामप्रसाद शर्मा, रोहताश पाल, सुषमा पुंडीर, रेणू गर्ग, एकता गुप्ता, राजकुमार कालरा, जयदेव बालियान, सहित भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री ने शोकसभा में दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर। वृन्दावन गार्डन में आयोजित शोकसभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने कहा कि मालती शर्मा संगठन के लिए संजीवनी थी। वे पूरे संगठन को परिवार की तरह ही देखती थी। जनसंघ से भाजपा तक एक परिवार है। हम सब इसके सदस्य हैं और हम सब का दुख-दर्द एक है।
प्रदेश के उपमुख्य मंत्री डा.दिनेश शर्मा भाजपा की मूर्धन्य नेता बहन मालती शर्मा के निधन पर उनके आवास पर पहुंचे तथा उन्होंने तथा उनके बडे पुत्र अरविंद शर्मा व अतुल शर्मा सहित परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद वृन्दावन गार्डन में आयोजित शोकसभा में डा. दिनेश शर्मा ने श्रृ़द्धासुमन अर्पित करके अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि जब बहन मालती शर्मा संगठन को कर्मठ कार्यकर्ता के रूप मे कार्य करती थी। और कलराज मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष होते थे। वह मेरा भाजपा मे शैशव काल था। उन्होने कहा कि बहन मालती शर्मा ने उन्हे राजनीति की गूढ बातो की भी शिक्षा दी। वह पूरे संगठन को एक परिवार मानकर चलती थी। सभी कार्यकर्ता उनके आभारी है। इस अवसर पर उनके साथ कलराज मिश्र, महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने भी अपने श्रृधासुमन अर्पित करते संस्मरण सुनाते हुए कहा कि यह संगठन की अर्पूणीय क्षति है। अब उनका मार्ग दर्शन नही हो पाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा.सुधीर सैनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा.संजीव बालियान, नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, चरथावल विधायक विजय कश्यप, पुरकाजी विधायक विधायक प्रमोद उटवॉल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, मीरापुर विधायक अवतार सिह भडाना, आयुष चैयरमेन डा.सुभाष चन्द शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र सैनी, श्री मोहन तायल, प्रदीप शर्मा, राजीव गर्ग, यशपाल पंवार, पूर्व विधायक देवव्रत त्यागी, शिवराज त्यागी, वरिष्ठ व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंघल, वीरपाल निर्वाल, ब्राहमण समाज के संरक्षक पंडित जयकुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा , भाजपा नेता राजीव गर्ग, भाजपा नेता नितिन मलिक, कांग्रेस नेता सुबोध् शर्मा, कांग्रेस नेता सुध्ीर शर्मा, कैप्टल प्रवीण, पूर्व विधयक अशोक कंसल, रालोद नेता अशोक बालियान माजरा, वरिष्ठ अध्विक्ता यशपाल सिह राठौर, बैंक यूनियन नेता विनोद शर्मा मंत्रा जी,ललित मोहन शर्मा, नरेन्द्र चौध्री, कांग्रेस नेता पंडित उमादत्त शर्मा, समाजसेवी जयकुमार शर्मा, ओमकार सभासद, बिटटू प्रधन,भाजपा नेता सुनील शर्मा, सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानू मिया, समाजसेवी डा.पुनीत गर्ग,सपा नेता निध्शि राज गर्ग, रालोद नेता पराग चौध्री, अंकित सहरावत,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता यशपाल पंवार,आयुष चेयरमैन डा.सुभाश शर्मा, वेदपाल ठेकेदार, अश्वनी त्यागी, भाजपा नेता राजकुमार नरूला, समाजसेवी सतीश गोयल, उद्यमी शरद गोयल बन्टी, समाजसेवी अजय स्वरूप, वरिष्ठ अध्विक्ता सुरेन्द्र शर्मा आदि अनेक विभिन्न राजनैतिक दलो से जुडे नेतागण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित
मुजफ्फरनगर। समाजवाद के प्रणेता प्रखर सामाजिक चिन्तक डा.राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सपाईयो ने अपने श्रृधासुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया तथा सामाजिक चिन्तक डा. लोहिया के जीवन काल से जुडे प्रसंगो पर चर्चा कर याद किया। महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर प्रखर सामाजिक चिन्तक व समाजवाद के प्रणेता डा.राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप की अध्यक्षता मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा इस अवसर पर सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने डा. लोहिया जी के चित्र पर पुष्प चढा कर अपने श्रृधासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी मे स्व.राममनोहर लोहिया के जीवन से जुडे पहलूओ पर चर्चा की। इस दौरान सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने अपने श्रृधासुमन अर्पित किए। विचार गोष्ठी के दौरान जिलाध्क्ष गौरव स्वरूप,वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी, जिला महासचिव जिया चौधरी, महानगर अध्यक्ष वसी अंसारी, महानगर उपाध्यक्ष निधिश राज गर्ग,शलभ गुप्ता, गौरव जैन,राकिब कुरैशी, राकेश शर्मा, अमित गुप्ता, शौकत अंसारी,विकास गोस्वामी आदि अनेक सपाई मौजूद रहे।

अनियमितता का आरोप लगाया
मुजफ्फरनगर। ग्रामीणो ने राशन डीलर पर खाद्यान्न सामग्री के वितरण मे अनियमितता बरतने व अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर शिकायती पत्र सौपते हुए कार्यवाही की मांग की।
थाना सिखेडा के गांव धधेडा निवासी दर्जनो ग्रामीण आज कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होने जिलाधिकारी के नाम सौपे गए शिकायती पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि उनके गांव मे गययूर राशन डीलर के नाम से राशन की दुकान है। ग्रामीणो का आरोप है कि उक्त राशन डीलर पिछले तीन माह से गांव मे नियमित रूप से राशन वितरण नही कर रहा है और ग्रामीणो की यूनिटे भी काट रहा है। जिससे राशन विरतण मे गडबडी हो रही है। ग्रामीणो का आरोप है कि राशन डीलर गययूर ने फर्जी मैडिकल दाखिल कर रखा है। वह बीमार नही है। उसकी दुकान स्कूल के बाहर है। जहां पर महिलाओ को राशन लेने मे असुविधा होती है। क्योंकि उक्त राशन डीलर अभद्र व्यवहार करता है। यहां तक कि जितनी यूनिट राशन है। उन्हे कम करके राशन देता है तथा शिकायत करने पर लडने को आमादा हो जाता है। ग्रामीणो ने उक्त डीलर का लाईसेन्स कोटा निरस्त कर किसी अन्य व्यकित् के नाम से जारी किए जाने की मांग की।

भोजन माताओं ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। मानदेय बढाने की मांग को लेकर भोजन माताओ ने कचहरी मे प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रो से कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित भोजन माताओ ने एक हजार रूपये प्रतिमाह के भुगतान को नाकाफी बताते हुए सरकार से मानदेय बढाने की मांग करते हुए प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा। सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया गया कि भोजन माताओ को प्राथमिक विद्यालयो मे छात्रो के लिए भोजन तैयार करने की एवज मे एक हजार रूपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। जो कि आज की मंहगाई के हिसाब से काफी कम है। अतः सरकार को इस और ध्यान देते हुए मानदेय मे वृधि करानी चाहिए तथा भोजन माताओ से सम्बन्धित अन्य समस्याओ का निराकरण कराया जाए।

विधिवत हुआ पाइपलाइन कार्य का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। सिटी गैस वितरण हेतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य आज विधिवत रूप से प्रारम्भ हो गया। सांसद डा. संजीव बालियान के आवास के समीप नारियल तोड़कर विधि विधान से कार्य प्रारंभ किया गया। शहर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की सिटी गैस वितरण परियोजना का शुभारंभ आज सांसद संजीव बालियान के जाट कॉलोनी स्थित आवास के पास हुए कार्यक्रम से प्रारम्भ हुआ। एक साल में सीएनजी की पाइप लाइन जिले में बिछाई जाएगी। साथ ही पांच सीएनजी फीलिंग स्टेशनों की स्थापना होगी। इससे गैस सिलेंडरों की डिलीवरी से छुटकारा मिलेगा। जरूरत के हिसाब से गृहिणी रसोई गैस का उपयोग कर सकेंगी। वाहनों में भी सीएनजी का प्रयोग हो सकेगा।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता राकेश टिकैत से मिले
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष करन सिंह के नेतृत्व में किसान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिले। जानकारी के अनुसार भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करन सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को किसानो की समस्याओ से अवगत कराया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानो की समस्याओ का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाकियू उत्तराखंडा प्रदेश अध्यक्ष करन सिंह, जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह सरौता, सरदार करनैल, प्रगति सिंह, मोहम्मद जुल्फिकार, धमेन्द्र मलिक, शक्ति सिंह, अहसान आदि मौजूद थे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 5 =