गरीबों के पेट का निवाला छीन कर अपना पेट भरने में लगे डीलर: घटतौली में मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन होने के बाद से ही सरकार गरीबों का पेट भरने के लिए कई तरह से प्रबंध कर रही है। लेकिन डीलर उन्ही गरीबों के पेट का निवाला छीन कर अपना पेट भरने में लगे हुए है।
ऐसा नहीं है कि डीलरों के बारे में अधिकारी नहीं जानते है। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव में शिकायत पर पहुंचे पूर्ति अधिकारी ने जांच की तो डीलर का घोटाला सामने आया।
घटतौली तो पकडी गई, साथ ही यूनिट काटे जाने की बारे में भी अधिकारी को बताया। अधिकारी ने डीलर के विरूद्व रतनपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रतनपुरी थाना क्षेत्र के रियावली नंगला गांव निवासी कुछ ग्रामीणों ने गांव के डीलर रेशमा पर राशन कम देने की शिकायत की थी।
शिकायत करने पर कोई कार्रवाई न होने पर युवकों ने डीलर के घटतौली करने की वीडियो बनाकर अधिकारियों को दी। वीडियो देखकर अधिकारी हरकत में आए।
बुढाना पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह जांच करने पहुंचे तो दुकान पर डीलर का पति राशन वितरण कर रहा था। जांच में शिकायत सही पाई गई। एक कार्ड धारक के राशन की तौल कराई गई तो 36 किलो राशन पाया गया।
यूनिट के हिसाब से कार्ड धारक का राशन 45 किलो बना था। दूसरे कार्ड धारक का राशन तौला गया तो 30 किलो की जगह 24 किलो राशन पाया गया। पूर्ति अधिकारी ने दर्जनों ग्रामीणों से पूछताछ की।
जिसमे घटतौली के अलावा ग्रामीणों ने यूनिट भी काटने का आरोप लगाया। बताया कि अगर किसी ग्रामीणा की पांच यूनिट है तो उसको तीन यूनिट ही राशन देता है। अधिकारी ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद डीलर के विरूद्व रतनपुरी थाने में राशन वितरण में घटतौली करने में मुकदमा दर्ज कराया है।
शिकायत करते है तो होती है जांच-पूर्ति अधिकारी ने रियावली नंगला में डीलर की घटतौली की कार्रवाई की है। बता दे कि तहसील क्षेत्र में ऐसा कोई गांव नहीं होगा जहां पर घटतौली न की जाती है।
अगर कोई कार्ड धारक शिकायत करता है तो पहले अधिकारी उसको हडका कर भगा देते है लेकिन जब वो डीलर को सबक सिखाने के लिए उसकी वीडियो बना लेता है तो अधिकारी ही शिकायत कर्ता से डीलर की सैटिंग कराने में जुट जाते है। उसी दिन से शिकायत कर्ता को डीलर पूरा राशन देना शुरू कर देता है।

