संपादकीय विशेष

Muzaffarnagar-उमस भरी गर्मी से नागरिक हलकान

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar )। लगातार बदलता मौसम नजला, बुखार जैसे रोगों को न्यौता दे रहा है शायद ही कोई घर ऐसा होगा जिसमें बदलते मौसम की चपेट में एक दो सदस्य न आ रहे हो। बढती गर्मी और उमस के बीच बदलता मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। वायरल के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। तीन सौ से अधिक बुखार के मरीज जिला चिकित्सालय में उपचार ले रहे हैं।
बुधवार को स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ रही। ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार नजर आई। वहीं, सबसे अधिक मरीज बुखार के मिले। इसके अलावा औषधि कक्ष और पैथोलॉजी लैब में भी मरीजों की लंबी कतार देखने को मिली। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. योगेंद्र त्रिखा ने कहा कि मौसम में बदलाव होने की वजह से लोगों को बुखार हो रहा है।
उमसभरी गर्मी के बीच-बीच में हो रही बारिश से बीमारियां बढ़ रही है। ऐसे मौसम में अक्सर नजला-खांसी और जुकाम के साथ बुखार हो जाता है। इस दिनों में खान-पान का विशेष ध्यान देन की जरुरत है। इन बातों का रखें ध्यान – ठंडा पानी पीने से बचें। – नारियल पानी का सेवन करें।- ताजा और मौसमी फलों का सेवन करें। – बाहर का खाना खाने से परहेज करें। – बासी और रखा हुआ खाना कतई ना खाएं।- हल्का खाना और हरी सब्जियों का सेवन करें। 
बीते कई  दिनों में  गर्मी का असर लगातर बढा हुआ है। दोपहर में लोग बिलबिला उठे। वहीं नागरिक सुबह शाम में अपना जरूरी काम निपटा रहे है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम आदि खाते नजर आए। तेज धूप से बचने के लिए ज्यादातर लोग सिर पर कपड़ा लपेटे दिखे। 

Dr. Sanjay Kumar Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. Sanjay Kumar Agarwal has 290 posts and counting. See all posts by Dr. Sanjay Kumar Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − fourteen =