मीडियाकर्मियों को मास्क व सैनेटाइजर वितरित किये
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद सम्राट के अध्यक्ष सुनील गर्ग, सचिव नितिन जैन ने मुख्य संयोजक रोहताश कर्णवाल एडवोकेट के निर्देशन में जिला पंचायत के सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह के करकमलों द्वारा जिले के समस्त मीडियाकर्मियों को मास्क व सैनेटाइजर वितरित कराये।
इस अवसर पर उपरोक्त पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वे मीडियाकर्मियो को सलाम करते है
और उन्हे अतिशीघ्र कुछ अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराने के लिए भारत विकास परिषद सम्राट प्रयास कर रहा है।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार बंसल, कीमती लाल सहित भारत विकास परिषद सम्राट के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

