Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: महिला गिरोह का खुलासाः- थैला व जेब काटकर रूपये चोरी करने का था कार्य

बुढाना।Muzaffarnagar News) बैंक जा रहे लोगों की जेब या थैला काटकर रुपए साफ करने वाले गैंग की चार महिलाओं को कोतवाली बुढाना पुलिस ने हजारों की नगदी के साथ दबोच लिया। इन महिलाओं से तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में थैला काटने की घटना का खुलासा भी हुआ है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जिले में पॉकेटमार महिलाअें का गैंग सक्रिय है। जिनकी धरपकड़ के लिए उनके आदेश पर पुलिस ने अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली बुढाना पुलिस ने बैंक से नगदी ले जाने वाले लोगों की जेब या थैला काटने वाले गैंग की चार महिलाओं को दबोच लिया है।

उन्होंने बताया कि २५ मार्च को अज्ञात बदमाशों ने थाना क्षेत्र बुढाना के पंजाब नेशनल बैंक में रुपए जमा करने आए एक व्यक्ति से नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके संबंध मे थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि थाना बुढाना पुलिस ने चोरी की उक्त घटना का राजफाश करते हुए ४ अभियुक्ताओं को पारसी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। बताया कि महिलाओं के कब्जे से कुल ४१,००० रुपए बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार लोगों की जेब तथा थैला आदि काटने के मामले में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। जिनमें गौरी पत्नी संजय, सोनिका पत्नि निरोत्तम, कल्लो पत्नि जंगवली और नेहा पत्नी अमित निवासीगण ग्राम जाटखेडी थाना बोड़ा जनपद राजगढ, मध्यप्रदेश हैं। बुढाना कस्बा चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि दबोची गई चारों महिलाओं के कब्जे से ४१हजार रुपए बरामद किए गए।

जिनमें थाना बुढाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक शाखा से रुपए निकालने आए मोहम्मदपुर राय सिंह निवासी ब्रजेश कुमार शर्मा का थैला काटकर निकाले गए रुपयों से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले मीरापुर में भी एक बुजुर्ग का थैला काटकर ९८ हजार रुपए साफ कर दिए गए थे। घटना को इन चार महिलाओं ने ही अंजाम दिया था।

बुजुर्ग का थैला काटकर निकाली गई धनराशि में से १५००० रुपए उक्त जेबकतरी महिलाओं से बरामद कर लिये गए। जबकि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एसबीआइ शाखा से रुपये निकालने आए एक व्यक्ति का थैला काटर काफी रुपया चोरी कर लिया गया था। चारों जेबकतरी महिलाओं से उक्त मुकदमे से संबंधित १० हजार रुपये बरामद किये गए।

News

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 20 =