जिलाधिकारी ने कैमिकल फैक्ट्री निरीक्षण किया,भलेडी मे राशन वितरण की व्यवस्थाओ का जायजा
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 के कारण पिछले काफी समय से चल रहे लाकडाउन के बाद अब लोकडाउन के समय में छूट दिये जाने के साथ ही विभिन्न बाजार तथा औद्योगिक इकाईयों में काम शुरू हो गया है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जानसठ रोड स्थित गुलशन कैमिकल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाइजर एवं मास्क आदि की व्यवस्थाओं के साथ यह भी जांचा कि जो कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे हैं, वे सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार कार्य कर रहे हैं या नहीं।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से बात की तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशानिर्देश दिये। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री के जनरल मैनेजर अनिल सिंह के साथ ही अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जनरल मैनेजर अनिल सिंह ने जिलाधिकारी को फैक्ट्री का भ्रमण कराया तथा कोरोना संक्रमण से कर्मचारियों के बचाव के लिये की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया।
फैक्ट्री की व्यवस्थाओं को देखकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने संतुष्टि जताई तथा कहा कि सभी फैक्ट्री स्वामियों को अपने कर्मचारियों के लिये इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान गांव भलेडी मे चल रहे मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद अधिनस्थ अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यो के निरीक्षण के पश्चात गांव भलेडीमे राशन की दुकान पर राशन वितरण की व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा निर्देशित किया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने निर्देशित किया की राशन वितरण की व्यवस्थाओ मे किसी प्रकार की कोई कोताही ना बरती जाए।
सभी ग्राहक सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए पंक्ति मे लगकर खादय सामग्री गेहूं आदि खादय सामग्री प्राप्त करें। सभी ग्राहक मास्क/गमछे का प्रयोग करें। बिना मास्क लगाए राशन की दुकान पर सामान लेने के लिए ना आए। इस दौरान एसडीएम सदर,सीओ सिटी हरीश भदौरिया तथा थाना प्रभारी सिखेडा अजय कुमार आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

