Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावः भाजपा ने झौंकी ताकत, बैठक आयोजित

मजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद नामांकन हेतु एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन रोहिल वाल्मिकी द्वारा किया गया। भाजपा की और से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा.वीरपाल निर्वाल ने दावा किया है कि उन्हे 28 से भी अधिक सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।

उन्होने कहा कि उनकी जीत सुनिश्ति है और वे जिला पंचायत अध्यक्ष बनकर जनता की सेवा करेंगे। गांधीनगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर नामांकन से पूर्व हुई बैठक के दौरान डा.वीरपाल निर्वाल ने उक्त उदगार व्यक्त किए।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र जाटव रहे और प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ० चन्द्रमोहन भी उपस्थित रहे इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि हरेन्द्र जाटव व डॉ० चन्द्रमोहन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत निश्चित है कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, जिला मंत्री रेणु गर्ग व साधना सिंघल ने डॉ० वीरपाल निर्वाल को तिलक लगाकर विजयी होने की कामना की।

इसके पश्चात उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में कचहरी में नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु पहुॅचे और जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र हर्षाल्लास के साथ दाखिल किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, आयुष बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ० सुभाष शर्मा, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप बालियान, अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, देवव्रत त्यागी, रूपेन्द्र सैनी, सुधीर सैनी, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मिकी, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, बिजेन्द्र पाल, राजीव गुर्जर, रोहताश पाल, राकेश आडवाणी, अमित चौधरी, जिला मंत्री राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, वैभव त्यागी, सचिन सिंघल, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिला संयोजक आईटी विभाग रक्षित नामदेव

सह संयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी, उत्कर्ष त्यागी, चेयरमैन जानसठ प्रवेन्द्र भडाना, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नरेन्द्र जैन, महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मौ० सलीम, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजकुमार सिद्धार्थ, जिला पंचायत सदस्य वन्दना वर्मा, प्रवीण, भगवान शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर

डॉ० वीरपाल सहरावत, रामकुमार शर्मा, चमन वाल्मीकि, मनीष ऐरन, जिला मंत्री रजत त्यागी, तरूण त्यागी, संजय मित्तल, अंकित उप्पल, मुकेश टेलर, ब्रिजेश रस्तौगी, रविन्द्र चौधरी, के. के. शर्मा, भारत भूषण खुल्लर, डॉ० देशबन्धु तोमर, विशाल गर्ग, मानवेन्द्र शर्मा, रविकांत शर्मा, मनोज पांचाल, समस्त मण्डल प्रभारी मण्डल अध्यक्ष, सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 6 =