News
खबरें अब तक...

समाचार

जिला पंचायत चुनावः विपक्ष की प्रत्याशी तहसीन बानो का पर्चा खारिज, कचहरी में हंगामा9 News 15 |
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव पल-पल रंग बदल रहा है। भाजपा और विपक्ष के बीच चल रही भारी रस्साकशी में विपक्षी अध्यक्ष पद प्रत्याशी तहसीन बानो की तरफ से दाखिल किया गया पर्चा जांच पड़ताल के दौरान निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया गया है। नामांकन दाखिल कराने के कुछ समय बाद ही जांच के दौरान पर्चा रद्द हो जाने से विपक्ष की अध्यक्ष पद प्रत्याशी की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। शनिवार को कलेक्ट्रेट में चल रही जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी के नामांकन प्रक्रिया की गहमागहमी के बीच विपक्ष की ओर से तहसीन बानो पत्नी सईदुजमा द्वारा दाखिल कराया गया पर्चा नामांकन का समय समाप्त होने के बाद की गई जांच पड़ताल में निरस्त कर दिया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच पड़ताल के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी तहसीन बानो के नामांकन में कई कमियां पाई गई, जिसके चलते रिटर्निंग ऑफिसर सेल्वा कुमारी जे द्वारा उनके नामांकन को निरस्त कर दिया गया है। इस मामले की जानकारी मिलने पर विपक्ष के सभी नेता कचहरी प्रांगण स्थित एडीएम एफ आलोक कुमार के ऑफिस में पहुंचे और गंभीर आरोप लगाकर हंगामा किया, लेकिन एडीएम ने अब कुछ भी करने में असमर्थता जता दी। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदीश पाल समेत सभी नेता मौजूद रहे। गौरतलब है कि आज सवेरे सबसे पहले संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी भाकियू के सत्येंद्र बालियान की तरफ से कांग्रेस, रालोद व सपा नेताओं की भारी मौजूदगी के बीच कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन जिलाधिकारी के न्यायालय में जमा कराया गया था। इसके बाद विपक्ष की ओर से आजाद समाज पार्टी की जिला पंचायत सदस्य तहसीन बानो ने अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी के न्यायालय में बनाए गए आरओ कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल किया था। सबसे अंत में उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य भाजपा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया था। नामांकन का समय समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों द्वारा जमा कराये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच पड़ताल की गई। जिसमें विपक्ष की तहसीन बानो के पर्चे में अनेक कमियां पाई गई, जिसके चलते उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है।

 

 

मुजफ्फरनगर में जेल अधीक्षक का तबादला, सीताराम शर्मा बने नए जिला कारागार अधीक्षक
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश मेजर सुरक्षा को ध्यान रखकर बारह जेल अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया। इसमें प्रदेश की हाई सिक्योरिटी जेलो के जेल अधीक्षकों को भी बदल दिया गया है।
आज हुए जेल अधीक्षकों के स्थानांतरण में रामधनी को वरिष्ठ जेल अधीक्षक फतेहगढ़, राजेंद्र कुमार को जेल अधीक्षक कानपुर देहात, हरिओम शर्मा को जेल अधीक्षक गाजीपुर, अरुण प्रताप सिंह को जेल अधीक्षक नोएडा, भीमसेन को जेल अधीक्षक मऊ, सीताराम शर्मा को जेल अधीक्षक मुजफ्फरनगर, अरुण सक्सेना को जेल अधीक्षक वाराणसी, प्रेमदास सालोनिया को जेल अधीक्षक आगरा, शशिकांत मिश्रा को जेल अधीक्षक अयोध्या, बृजेश कुमार को जेल अधीक्षक मथुरा, ओमप्रकाश कटियार को जेल अधीक्षक गोरखपुर, अविनाश गौतम को जेल अधीक्षक रायबरेली बनाया गया है। प्रदेश में वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर, गाजीपुर और फतेहगढ़ जेलों की सुरक्षा को लेकर निरंतर प्रश्नचिन्ह उठाए जा रहे थे। इस स्थानांतरण के बाद जेलों की सुरक्षा को और बढ़ा दिया जाएगा।

 

गर्मी ने किया जीना दुश्वार
मुजफ्फरनगर। आसमान से बादल छंटते ही गर्मी फिर से अपने तेवर दिखाने लगी है। सुबह सूरज निकलते ही गर्मी का असर बढ़ने लगता है। दोपहर में तो लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं। पूरे दिन उमस भरी गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं।
जिले में कुछ दिन पहले हुई बारिश और तेज हवा के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। जिसके कारण भीषण गर्मी से लोगों को कुछ हद निजात मिली थी, लेकिन फिर से गर्मी के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं। दो दिन से तापमान में फिर से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को सूरज की तपिश और उमस ने गर्मी को बढ़ा दिया। दोपहर में सूरज इतनी तेज था कि उमस में लोग परेशान थे।

 

सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत1 News 14 |
जानसठ। सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सालारपुर के समीप बस की चपेट मे आकर बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। सडक हादसे मे युवक की मौत पर दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे मे युवक की मौत खबर से पुलिस मे हडकम्प मच गया। कुछ ही देर मे स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन मृतक की पहचान नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मृतक के हुलिये के आधार पर शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। ताकि उसके परिवारजनो को इस हादसे से अवगत कराया जा सके। बताया जाता है कि हादसे के बाद आरोपी बस चालक अपनी बस सहित मौके से फरार हो गया।

 

 

मुजफ्फरनगर में 3 प्रत्याशी मैदान में कूदे, वीरपाल निर्वाल, सतेंद्र बालियान, तहसीन बानो ने भरे पर्चे3 News 15 |
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और विपक्षी दलों के संयुक्त मोर्चे के बीच चल रहे घमासान के बीच प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अर्न्तगत आज न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट,कलेक्ट्रेट परिसर,मुजफ्फरनगर मे 10 बजे पूर्वान्ह से 3 बजे अपरान्ह तक जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों द्वारा अपने प्रस्तावकों की मौजूदगी मे नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस दौरान जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नामांकन के मददेनजर विभिन्न व्यवस्थाएं पूर्व मे ही सुनिश्चित कर दी गई। कचहरी परिसर मे बैरिकेटिंग व अन्य व्यवस्थाए की गई थी।जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के पहले दिन आज विपक्ष की ओर से संयुक्त प्रत्याशी सतेंद्र बालियान और तहसीन बानो ने नामांकन किया। दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल ने कलेक्ट्रेट पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला मंत्री सुधीर खटीक सहित भाजपा के काफी नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।
जिला पंचायत चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष उम्मीदवार सतेंद्र बालियान ने आज पहले पहुंचकर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी अजित राठी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा सहित तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया। सतेंद्र बालियान कलेक्ट्रेट परिसर में आज संयुक्त गठबंधन के जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी सत्येंद्र बालियान के साथ भारी संख्या में समर्थकों को परिसर में अंदर प्रवेश से पहले रोक लिया गया। केवल उम्मीदवार व प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की अनुमति मिली। सतेंद्र और तहसीन बानों ने अपने प्रस्तावकों के साथ अंदर जाकर अपना नामांकन पत्र डीएम सेल्वा कुमारी जे की कोर्ट में नामांकनपत्र दाखिल किया। कलेक्ट्रेट परिसर में संयुक्त गठबंधन के सभी कद्दावर नेता मौजूद रहे। इस मौके पर सत्येंद्र बालियान ने कहा कि २०२२ और २०२४ तक का चुनाव हम लोग जीतेंगे। जब सत्येंद्र बालियान से पूछा गया कि आपके भाई केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने बीजेपी के प्रत्याशी को जिताने की कमान संभाली हुई है तो सत्येंद्र बालियान ने कहा कि चुनाव में कोई भी सगा संबंधी नहीं होता। हम जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव अपने बलबूते पर जीतेंगे और किसान मुद्दों पर चुनाव जीतेंगे। दूसरी ओर तहसीन बानों ने भी प्रस्तावकों के साथ परचा भरा। इसके बाद भाजपा उम्मीदवार वीरपाल निर्वाल नामांकन के लिए पहुंचे तो उनके साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला मंत्री सुधीर खटीक, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, सचिन सिंघल व अचिंत मित्तल सहित भाजपा के काफी नेता उपस्थित रहे। ज्यादातर नेताओं व कार्यकर्ताओं को अंदर प्रवेश नहीं किया गया। इससे पूर्व दल बल समेत वे भाजपा कार्यालय पर पहुंचे तो वहां उनकी जोरदार स्वागत किया गया। वहां से वे कचहरी रवाना हुए।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावः भाजपा ने झौंकी ताकत4 News 15 |
मजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद नामांकन हेतु एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन रोहिल वाल्मिकी द्वारा किया गया। भाजपा की और से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा.वीरपाल निर्वाल ने दावा किया है कि उन्हे 28 से भी अधिक सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। उन्होने कहा कि उनकी जीत सुनिश्ति है और वे जिला पंचायत अध्यक्ष बनकर जनता की सेवा करेंगे। गांधीनगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर नामांकन से पूर्व हुई बैठक के दौरान डा.वीरपाल निर्वाल ने उक्त उदगार व्यक्त किए।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र जाटव रहे और प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ० चन्द्रमोहन भी उपस्थित रहे इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि हरेन्द्र जाटव व डॉ० चन्द्रमोहन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत निश्चित है कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, जिला मंत्री रेणु गर्ग व साधना सिंघल ने डॉ० वीरपाल निर्वाल को तिलक लगाकर विजयी होने की कामना की। इसके पश्चात उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में कचहरी में नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु पहुॅचे और जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र हर्षाल्लास के साथ दाखिल किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, आयुष बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ० सुभाष शर्मा, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप बालियान, अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, देवव्रत त्यागी, रूपेन्द्र सैनी, सुधीर सैनी, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मिकी, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, बिजेन्द्र पाल, राजीव गुर्जर, रोहताश पाल, राकेश आडवाणी, अमित चौधरी, जिला मंत्री राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, वैभव त्यागी, सचिन सिंघल, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिला संयोजक आईटी विभाग रक्षित नामदेव, सह संयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी, उत्कर्ष त्यागी, चेयरमैन जानसठ प्रवेन्द्र भडाना, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नरेन्द्र जैन, महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मौ० सलीम, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजकुमार सिद्धार्थ, जिला पंचायत सदस्य वन्दना वर्मा, प्रवीण, भगवान शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, डॉ० वीरपाल सहरावत, रामकुमार शर्मा, चमन वाल्मीकि, मनीष ऐरन, जिला मंत्री रजत त्यागी, तरूण त्यागी, संजय मित्तल, अंकित उप्पल, मुकेश टेलर, ब्रिजेश रस्तौगी, रविन्द्र चौधरी, के. के. शर्मा, भारत भूषण खुल्लर, डॉ० देशबन्धु तोमर, विशाल गर्ग, मानवेन्द्र शर्मा, रविकांत शर्मा, मनोज पांचाल, समस्त मण्डल प्रभारी मण्डल अध्यक्ष, सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समाचार

निशुल्क कॉविड वैक्सीन टीका कैंप का उद्घाटन किया
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन द्वारा निशुल्क कॉविड वैक्सीन टीका कैंप का उद्घाटन किया।
उद्घाटन करने के बाद पालिका अध्यक्ष द्वारा स्कूल में लगे हुए कैंप का निरीक्षण किया और अपने सामने कई महिलाओं और पुरुषों को वैक्सीन लगवाई इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा इस वैक्सीन को सभी को लगवाना चाहिए क्योंकि वैक्सीन लगवाने के बाद इसके फायदे अब नजर आने लगे हैं हमारी भाजपा सरकार ने अपने सभी संसाधन इस कार्य के लिए लगा रखे हैं आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है केंद्र में माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश में माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में हम इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे और इस महामारी से देश ही नहीं पूरी दुनिया को भी सुरक्षित करेंगे उद्घाटन के अवसर पर इंजीनियर श्री अशोक अग्रवाल जी राहुल गोयल शिशु कांत श्रवण गुप्ता संजय जिंदल विजय वर्मा अंकित बिंदल आदि मौजूद रहे इसके बाद पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा युद्ध स्तर पर शहर में हो रही नालों की सफाई का निरीक्षण करने पहुंची सर्वप्रथम होली एंजल स्कूल के सामने के नालों की रोबोट द्वारा तली झाड़ सफाई कराई गई २ दिन का लॉक डाउन होने के कारण बंद पड़ी दुकानों के सामने से सलेप उठा उठा कर सफाई कराई गई इसके बाद कच्ची सडक मदीना चौक पर द्भष्ड्ढ मशीन एवं नाला गैंग कराई जा रही नालौ की सफाई का निरीक्षण किया स्थानीय सभासद पति वाजिद मेंबर द्वारा पालिका अध्यक्ष की प्रशंसा की गई और कहां गया इतनी धूप में भी आप अपने सामने खड़े होकर नालों की सफाई करा रही है जो कि एक बहुत ही सराहनीय और पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के उत्साह वर्धन के लिए बहुत ही अच्छा कदम है इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा सफाई कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और कहा गया आप लोगों की मेहनत से मुजफ्फरनगर सफाई के मामले में नए-नए मापदंडो को छू रहा है इसके लिए आप सभी को बधाई देती हूं उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव कुमार एवं उनके सहयोगी अतुल कुमार को निर्देश दिए गए अपने सामने खड़े होकर नालों की सफाई कराई जाए इस अवसर पर इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद वाजिद मेंबर नगर स्वास्थ अधिकारी संजीव कुमार अतुल कुमार इंस्पेक्टर उमाकांत शर्मा संजय पुंडीर स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू स्वास्थ विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे।

 

सीएमओ ने वैक्सीनेशन की स्थिति को परखा
मुजफ्फरनगर। सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने शनिवार को जानसठ ब्लॉक के गांव तिसंग सहित कोई गाँवो का दौरा किया और वैक्सीनेशन की स्थिति को परखा। सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने संपादक अशोक काकरान से बात करते हुए कहा, हमारा उद्देश्य शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना है। हालांकि लक्ष्य थोड़ा कठिन जरूर है कि लेकिन असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान नहीं देना चाहिए। जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार की प्रशंसा करते हुए डॉ फौजदार ने कहा कि डॉ अशोक कुमार ने धर्म गुरुओं और समाजसेवियों के माध्यम से बड़ी मात्रा मे लोगों में वैक्सीनेशन का कार्य कराया है। इस अवसर पर डॉ फौजदार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ के प्रभारी डॉ अशोक कुमार भी थे।

क्षेत्रीय समाचार – आस-पास से

अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार7 News 13 |
शाहपुर। उप०निरीक्षक अजय बालियान द्वारा थाना शाहपुर के मु०आ०स० २१०/२१ धारा ३८० के वाँछित अभियुक्तगण / पशु चोर आरिफ पुत्र मांगा व नसीम पुत्र रुकमा उरर्फ रुक्मदीन को तावली से लछेड़ा रोड कब्रिस्तान के पास से अवैध ०२ नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार घटनास्थल – तावली से लछेड़ा रोड कब्रिस्तान के पास पूछताछ में आरिफ पुत्र मांगा निवासी तावली थाना शाहपुर मु०नगर, नसीम पुत्र रुकमा उर्फ रुक्मदीन उपरोक्त बताया। अभियुक्त आरिफ पूर्व में भी थाना सिखेड़ा से जा चुका है पशु चोर करने में जेल जिनके कब्जे से चोरी भैसे को बेचने के बाद अभियुक्तगण से बरामद कुल नगद -१२००० रुपये बरामद किए व एक पिकअप गाड़ी

 

शाहपुर कोतवाली में पहुंचा हिस्ट्रीशीटर बदमाश फारुख, हाथ जोड़कर कर ली अपराध से तौबा
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के ऑपरेशन क्लीन से बदमाशों में खौफ बना हुआ है। इसकी बानगी एक बार फिर शनिवार को उस समय दिखाई पड़ी जब शाहपुर कोतवाली में इंस्पेक्टर के सामने बदमाश समर्पण के लिए पहुंचा। आपको बता दें कि शनिवार को हिस्ट्रीशीटर बदमाश फारुख शाहपुर कोतवाली पहुंचा और इंस्पेक्टर के सामने हाथ जोड़कर अपराध से तौबा कर ली तथा भविष्य में अपराध ना करने की कसम भी खाई।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =