डीएम ने सब जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, मास्टर ट्रेनर व सब जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक ली।
बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर उन्हें एक ट्रेनिंग दी। वही डीएम ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को क्या-क्या तैयारी करनी है।
आपको किस-किस चीज का ध्यान रखना है, कैसे वोट डलवानी है व ईवीएम की कैसे सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखना है आदि महत्वपूर्ण बिंदुओ को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी मजिस्ट्रेट को जानकारी दी।
वही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में २४ जोनल मजिस्ट्रेट, ११८ सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

