Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

जिलाधिकारी की रडार पर आया बेसिक शिक्षा विभाग

मुजफ्फरनगर- निर्वाचन की अतिव्यस्तता समाप्त होते ही जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डये ने जनपद के प्राथमिक विघालयों व माध्यमिक विधालयों के सुदृढीकरण पर ध्यान केन्द्रित कर दिया है। उन्होने कहा कि प्राथमिक विधालयों मे सुधार और इन स्कूलों मे बच्चों के नामांकन केा लेकर उन्होने आज कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक में अपना स्पष्ट संदेश देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राथमिक विधालयों की स्थिति में सुधार लाया जाये। उन्होने कहा कि वहां बच्चों की संख्या को बढाया जाये। उन्होने निशुल्क पुस्तकों के सम्बन्ध मे समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि कल तक प्रत्येक ब्लाॅक में किताबे भेज दी जाये ताकि शीघ्र ही स्कूलों तक पहुंच सके। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक विधालयों व माध्यमिक विधालयों की चैकिंग के लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट व्यवस्था लागू की जायेगी। उन्होने कहा कि सैक्टर मजिस्ट्रेट स्कूलों का भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे। उन्होने निर्देश दिये कि निर्वाचन में अध्यापको की डयूटी समाप्त हो चंुकी है तथा स्कूलों को अधिग्रहण से मुक्त कर दिया गया हैै। उन्होने कहा कि एक सप्ताह में प्रत्येक स्कूल में पढाई का माहौल तैयार हो जाये। उनहोने स्पष्ट कहा कि अगर अध्यापक स्कूल मे अनुपस्थित पाया जाता है या पढाई कराता नही पाया जाता है तो तत्काल कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि मई से सभी स्कूलों की छुटिटया पड जाती है इसलिए अभी से बच्चों केा पढाई के मोड में लाने की जिम्मेदारी अध्यापको की है। 
———————————————————————————
सैक्टर मजिस्ट्रेट चैक लिस्ट के आधार पर दंेगे स्कूल की रिपोर्ट—- जिलाधिकारी
———————————————————————————–
अध्यापकों के अनुपस्थित मिलने या अन्य कोई अनियमता मिलने पर होगी कडी कार्यवाही— जिलाधिकारी
———————————————————————————–
जिलाधिकारी ने कहा कि 20 मई तक सैशन ठीक प्रकार से चले इसके लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट व्यवस्था लागू की जायेगी। उनहोने कहा कि सैक्टर मजिस्ट्रेट को एक चैक लिस्ट दी जायेगी जिसमें अध्यापको की उपस्थिति, अध्यापकों की समय से उपस्थिति, पाठय पुस्तको का वितरण, स्कूल ड्रेस का वितरण, जूतो का वितरण, बच्चों के लिए पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था, मिड डे मील, शौचलय, पेयजल की व्यवस्था, पुस्तकालय की व्यवस्था, किताब इश्यू रजिस्टर, खेलों के सामान की उपलब्धता, कौन कौन से खेल के सामान उपलब्ध है। बच्चों का स्कूल में नामांकन कितना है, नामांकन के लिए किये जाने वाले प्रयास तथा बच्चों में पढाई का स्तर आदि बिन्दुओ के सम्बन्ध में सैक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक विधालय में जाकर चैक करेगे और अपनी रिपोर्ट देगे। उन्होने कहा कि जिस विधालय की स्थिति ठीक नही पाई जायेगी सम्बन्धित विधालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक व सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि स्कूलों में पढाई का वातावरण तैयार किया जाये। अध्यापकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चत कराई जाये। अन्यथा कडी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होने कहा कि सैक्टर मजिस्ट्रेट की अध्यापक की अधिक अनुपस्थिति की रिपोर्ट पर सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवहाी की जायेगी। उन्होने कहा कि बच्चों के साथ साथ अध्यापकों की उपस्थिति भी सुनिश्चत की जाये। उन्होने कहा कि 23 अप्रैल से निरीक्षण प्रारम्भ कर दिया जायेगां। उन्होने बीएसए से कहा कि सभी व्यवस्थाए ंपूर्ण कर ले। 
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बच्चों के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चे कम है वहां के ग्राम प्रधान व अन्य बच्चों के अभिवावकों से सम्पर्क किया जाये और बच्चों को स्कूल में लाया जाये। जिलाधिकारी ने राईट टू ऐजुकेशन(आरटीई) के सम्बन्ध में बीएसए से जानकारी प्राप्त कीं। बीएसए ने बताया कि 355 प्रार्थना पत्र आॅनलाईन प्राप्त हुए है। जिनकी नामांकन की अन्ति तिथि 31 मार्च थी। उन्होने बताया कि प्रार्थना पत्रों को सत्यापन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्कूलों में इस योजना के अन्तर्गत एडमिशन हुए है और किन स्कलों ने कितने कितने बच्चों को लिया है उनकी सूची उपलब्ध कराई जाये। 
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समय से बच्चों केा निशुल्क किताबों, स्कूल ड्रेस व जूतों का वितरण हो जाना चाहिएं। उन्होने कहा कि किताबेां, स्कूल ड्रेस व जूतों के वितरण में गुणवत्ता से कोइ्र समझौता नही होना चाहिए। जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओं के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि इसमें लडकियों केा खेलों के प्रति भी प्रोत्साहित किया जाये। उन्होने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालयों का निरीक्षण किया जायेगा। उनहोने कहा कि निरीक्षण में खामियां मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।  इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी येागेश शर्मा सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 9 =