Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

डीएम ने तहसील सदर के निकटवर्ती गांव बागोवाली पहुंच कर भौतिक सत्यापन किया

मुजफ्फरनगर। निर्विवाद उत्तराधिकार विरासत खतौनी मे दर्ज किए जाने हेतु चल रहे विशेष अभियान के अर्न्तगत डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने आज तहसील सदर के निकटवर्ती गांव बागोवाली पहुंच कर भौतिक सत्यापन किया।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने इस दौरान ग्रामवासियो से संवाद भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि उ.प्र.शासन के निर्देशानुसार निर्विवाद उत्तराधिकार विरासत खतौनी मे दर्ज कराये जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होने कहा कि 30 दिसम्बर तक रातस्व/तहसील अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर राजस्व ग्रामों मे प्रचार-प्रसार तथा खतौनियो को पढा जाएगा तथा लेखपाल द्वारा विरासत हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हे ऑनलाइन भरा जाएगा।

जिलाधिकारी ने इस दौरान ग्रामीणो की समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात उनमे से अधिकतर समस्याओ का मौके पर निस्तारण कराया तथा शेष समस्याओ के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक की समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर 18001213203 तथा 18001035823 पर भी किसानो की समस्याओ का समाधान हो रहा है।

इस दौरान डीएम के साथ सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एसडीएम सदर,तहसीलदार व इंस्पैक्टर नई मन्डी योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 7 =