उत्तर प्रदेश

Etah News: पुलिस उत्पीड़न से तंग डिप्रेशन में आये 15 वर्षीय किशोर ने गोली मारकर की आत्महत्या

Etah News: मौहल्ला बापू नगर  में पुलिस उत्पीड़न से तंग व फर्जी आरोप में पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने पर डिप्रेशन  में आये 15 वर्षीय किशोर ने गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।मृतक 15 वर्षीय अभिषेक चौहान के पिता रवीन्द्र चौहान ने बताया कि दिनांक 9 मार्च को मेरा 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक मोटरसाइकिल से Pizza लेने जा रहा था कि रोडवेज स्टैण्ड पर पहुंचा कि वहाँ पर अभिषेक को मोहित राणा नामक दरोगा  ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जबरन पकड़ किया 

उस पर एक चोरी में शामिल होने का आरोप  लगाते हुए Arrest कर जबरन 4 दिन तक अवैध रूप से थाने में हिरासत में रखा । एक फर्जी एनडीपीएस एक्ट में दिनाँक 12 मार्च को जेल भेज दिया।

मृतक के पिता ने बताया दरोगा मोहित राणा ने मुझसे मेरे पुत्र अभिषेक को छोड़ने के दो लाख रुपये मांगे। मेरे द्वारा न देने पर उसे आधा किलो डाइजीपाम लगा कर जेल भेज दिया। जबकि पुलिस ने उससे न तो चोरी का ही कोई सामान बरामद किया और न कोई नशीला पदार्थ फिर भी उसे फर्जी मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जिसकी जमानत 25 जुलाई को हुई तभी से मेरा पुत्र डिप्रेशन में था और आज उसने गोली मार ली जिससे उसकी मौत  हो गई।

एक आडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा मोहित राणा मृतक के चाचा जो स्वयं भी पुलिस में है तथा वर्तमान में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं को राणा बता रहा है। हम क्या करते हमारे ऊपर एस एसपी का दबाव था इस लिये हमने अभिषेक को जेल भेज दिया। थाना पुलिस व थाना प्रभारी निरीक्षक की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा कर कार्यवाही की धमकी भी दी जा रही है। किंतु कोतवाली नगर पुलिस अपनी गलती मानने को तैयार ही नहीं है और पुलिस की फर्जी लोगों को जेल भेजने व फर्जी अपराध नियंत्रण की कहानी की कलई भी खुल गयी है।

मृतक के पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज न करने पर मृतक की मौत के सात घंटे बाद शाम सात बजे व पिता द्वारा न्याय न मिलने पर स्वयं गोली मार लेने की धमकी के बाद रिपोर्ट दर्ज की है। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15066 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 14 =