‘लुका छुपी’ ने बनाया रिकॉर्ड
कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म ‘लुका छिपी’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ये फिल्म धमाकेदार कमाई भी कर रही है. फिल्म के ओपेनिंग वीकेंड का कलेक्शन आ गया है. लुका छिपी ने चार दिनों में 32 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही ये फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच फिल्मों में शामिल हो गई है.फिल्म की कमाई के आंकड़े मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि सोमवार को शिवरात्रि की छुट्टी है और फिल्म को इसका भी भरपूर फायदा मिलेगा.
#OneWordReview…#LukaChuppi: WINNER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
A situational comedy with a message… Relatable premise, clean humour, foot tapping music, loads of entertainment… Superb climax… Kartik Aaryan top notch, Kriti Sanon damn good. Recommended! #LukaChuppiReview pic.twitter.com/6yngBwgclN— taran adarsh (@taran_adarsh) March 1, 2019
लुका छिपी को पहले दिन शुक्रवार को 8.01 करोड़ के साथ शानदार ओपेनिंग मिली. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 10.08 करोड़ हो गई है. तीसरे दिन रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली. इसने तीसरे दिन 14.04 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर तीन दिनों में फिल्म 32.13 करोड़ कमा चुकी है.32 करोड़ की कमाई के साथ ‘लुका छिपी’ ने इस साल ओपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में जगह बना ली है. इसमें जहां गली बॉय 72.45 करोड़ की कमाईके साथ नंबर वन पर है तो वहीं लुका छिपी 32 करोड़ की कमाई के साथ पांचवे नंबर पर है.
ओपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट-
1. #GullyBoy [4-day extended weekend] / Valentine Day weekend 72.45 करोड़
2. #TotalDhamaal / non-holiday 62.40 करोड़
3. #Manikarnika / Republic Day weekend 41.35 करोड़
4. #UriTheSurgicalStrike / non-holiday 35.73 करोड़
5. #LukaChuppi / non-holiday 32.13 करोड़
बता दें कि ‘लुका छिपी’ कुल 2507 स्क्रीन पर रिलीज हुई है जिसमें से 2100 घरेलू स्क्रीन है. इसके अलावा ओवरसीज में ये फिल्म 407 स्क्रीन पर रिलीज की गई है.
बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ‘लुका’ छुपी ने कमाई का एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. अपने पहले दिन की कमाई से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस की रेस में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका छुपी’ एक रोमांटिक कॉमेडी है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन की कमाई से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
#OneWordReview…#LukaChuppi: WINNER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
A situational comedy with a message… Relatable premise, clean humour, foot tapping music, loads of entertainment… Superb climax… Kartik Aaryan top notch, Kriti Sanon damn good. Recommended! #LukaChuppiReview pic.twitter.com/6yngBwgclN— taran adarsh (@taran_adarsh) March 1, 2019
फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन 8.01 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म ने पहले ही आलिया भट्ट की राजी, श्रद्धा कपूर की स्त्री और आयुष्मान खुराना की बधाई को पीछे छोड़ दिया है.बता दें कि ‘लुका छिपी’ कुल 2507 स्क्रीन पर रिलीज हुई है जिसमें से 2100 घरेलू स्क्रीन है. इसके अलावा ओवरसीज में ये फिल्म 407 स्क्रीन पर रिलीज की गई है.अभी तक आलिया भट्ट की फिल्म राजी इन नए सितारों में सबसे आगे थी. उनकी फिल्म ‘राजी’ ने 7.53 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी. इसके बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ 7.29 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर थी. वहीं, श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ 6.83 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर थी.लेकिन अब कार्तिक और कृति की फिल्म ने इन सब के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 8.01 करोड़ की शानदार कमाई की है.’लुका छिपी’ में कार्तिक आर्यन और कीर्ति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. ‘लुका छुपी’ एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जो लिव-इन में रहने का फैसला करते हैं और किस तरह उनका पूरा परिवार उनके विचारों से जुड़ता है. यह मथुरा में फिल्माई गई एक रोमांटिक कॉमेडी है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अपराशक्ति खुराना भी दिखेंगे. इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं और इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. ट्रेलर रिलीज के साथ ही ये फिल्म काफी चर्चा में है.