गृह क्लेश के कारण एक परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर ली
मेरठ से ही एक ओर अत्यंत बड़ी खबर:
आज ही माता द्वरा मेरठ में तीन बेटियों की गर्दन काटने के बाद अपनी भी गर्दन काट डाली थी जिसमे एक बच्ची की मौत के बाद बाकी सभी मौत और जिंदगी के बीच झूल रहे है, अभी लोग इस जघन्य घटना को भूल भी नही पाए थे कि मेरठ के पास से ही एक ओर अत्यंत ही बड़ी खबर आ गयी
मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में एक महिला ने अपने तीन बच्चों का ब्लेड से गला काटकर खुद की गर्दन पर भी प्रहार कर लिया। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। @meerutpolice का कहना है कि दो बच्चों की हालत में डॉक्टरों ने सुधार बताया है। pic.twitter.com/E5PqybOWmC
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) December 10, 2020
मेरठ।. मेरठ से सटे परिक्षितगढ़ में गुरुवार शाम गृह क्लेश के कारण गुरुवार शाम एक परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मृतकों में पति पत्नी समेत सात व चार साल के मासूम भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के होली वाला मोहल्ला निवासी रहीस अहमद पुत्र रईस अहमद अपने घर पर ही था। यहां गुरुवार शाम गृह क्लेश के कारण रहीस उसकी पत्नी रिहाना व तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली।
घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस के अनुसार मृतकों में दस वर्षीय अफपान, सात वर्षीय हैदर व चार वर्षीय पुत्री आयत है। बताया गया कि मृतका रिहाना रहीस की दूसरी पत्नी थी। मृतक रहीस के पहली पत्नी से दो पुत्र हैं तथा दूसरी पत्नी से एक पुत्री है।
मृतक राशिद मजदूरी का कार्य करता था। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच पड़ताल में गृहक्लेश में आत्महत्या करना सामने आया है। बताया गया कि घर का मुखिया फांसी के फंदे पर लटका मिला है जबकि अन्य सदस्यों को गला घोटकर मारा गया है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।
मेरठ में माँ ने तीन बेटियों की गर्दन रेतकर,काट लिया खुद का भी गला, एक बेटी की मौत
