Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

खेल का मैदान गुणों की प्रयोगशाला-  डॉ सुभाष चंद्र शर्मा

ग्रेन चैम्बर स्कूल में विभोर संगल टेनिस टूर्नामेंट संपन्न

ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल की सीनियर विंग में चल रहे विभोर संगल अंतर्विद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन हर्षोल्लास से हुआ | समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सुभाष चंद्र शर्मा, प्रेजीडेंट बोर्ड आयुर्वेदिक व यूनानी तिब्बी सिस्टम ऑफ मेडिसन उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि डॉ० एमपी०  सिंह सर्किल हेड, सर्किल ऑफिस, पंजाब नेशनल बैंक मुजफ्फरनगर का स्वागत प्रेजीडेंट श्री मिलिंद अग्रवाल, जॉइंट प्रेजीडेंट श्री महेश चंद्र गर्ग मैनेजर, विनोद कुमार संगल वाइस मैनेजर डॉ अशोक कुमार ट्रेजरार नवीन कुमार, प्रधानाचार्य आजाद वीर, कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी, श्रीमती सुतोपा बोस ने गुलदस्ता भेंट कर किया | प्रधानाचार्य आजाद वीर ने टूर्नामेंट के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि अंडर 11 बालक वर्ग में –  क्वार्टर फाइनल में श्री, आगरा ने कार्तिक गर्ग, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | रूद्र गौतम, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में अभयमान, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया |  उमर खान, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर के धैर्य को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया |   कार्तिकेय जोशी, जी० टी० बी० मेरठ ने क्वार्टर फाइनल में अर्णव चौधरी, डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में हराकर अपना स्थान बनाया | श्री, आगरा ने सेमीफाइनल में शुभ गुप्ता, आगरा को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | कार्तिकेय जोशी, मेरठ ने सेमीफाइनल में उमर खान आगरा को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया |अंडर 11 बालिका  वर्ग में –  कीर्ति मलिक, न्यू होरिजन मुज़फ्फरनगर ने नैना एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | वंशिका, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में दिव्यांशी जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में हराकर अपना स्थान बनाया | मनुषी एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में अंशिका पाल जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में हराकर अपना स्थान बनाया | कनक रुहेला, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर की अग्रिमा सिंह को हराकर सेमीफाइनल में हराकर अपना स्थान बनाया | वंशिका जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर  ने सेमीफाइनल में कीर्ति मलिक, न्यू होरिजन मुज़फ्फरनगर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | कनक रुहेला जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने सेमीफाइनल में मनुषी जैन, एस० डी० पी० एस० को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया |अंडर 14 बालक  वर्ग में –  श्री, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में हर्ष गुप्ता, आगरा को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | रिदम, डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में हर्ष वर्धन, सहारनपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | कार्तिकेय जोशी, जी० टी० बी० मेरठ ने क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य पाल, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर  को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | यज्ञसिंह, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में आर्यन, डी०  पी० एस० मुज़फ्फरनगर  को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | श्री, आगरा ने सेमीफाइनल में रिदम, मुज़फ्फरनगर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | कार्तिकेय, मेरठ ने सेमीफाइनल में यज्ञ, आगरा को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया |अंडर 14 बालिका  वर्ग में –  हेमू, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में वाणी पराशर, सहारनपुर  को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | मंशा, सहारनपुर ने क्वार्टर फाइनल में अविका पाल जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | सुहानी, आगरा  ने क्वार्टर फाइनल में दीप्ति, सहारनपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | प्रिया नौटियाल, सहारनपुर ने क्वार्टर फाइनल में अनुष्का, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर  को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | हेमू, आगरा ने सेमीफाइनल में मंशा, सहारनपुर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | सुहानी, आगरा ने सेमीफाइनल में प्रिया, सहारनपुर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया |अंडर 17 बालक वर्ग में – राघव, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में हर्ष गुप्ता, आगरा  को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया |  मेधांश, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में सिद्धान्त, शारदेन मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | स्पर्श एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में आकाश वर्मा, आगरा को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | सार्थक बंसल, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में सक्षम, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | मदांश, आगरा ने सेमीफाइनल में राघव,  एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | स्पर्श, मुज़फ्फरनगर ने सेमीफाइनल में सार्थक बंसल, आगरा को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया |अंडर 17 बालिका वर्ग में – हेमू, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में कृतिका, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | पूर्वी, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में वंशिका, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | वैदेही, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में प्रिंसी, होली एंजिल्स मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | सुहानी, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में वाणी पराशर, सहारनपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | उर्वी, आगरा ने सेमीफाइनल में हेमू, आगरा को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | वैदेही, आगरा ने सेमीफाइनल में सुहानी, आगरा को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया |अंडर 19 बालक वर्ग में – स्पर्श, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में गौरव सोनी, आगरा को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | सागर वर्मा, ग़ाज़ियाबाद ने क्वार्टर फाइनल में संभव, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर  को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | उज्जवल मल्होत्रा ने क्वार्टर फाइनल में सागर बंसल, आगरा को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | अनुराग शर्मा, मेरठ ने क्वार्टर फाइनल में सार्थक किन्द्रा, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर  को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | स्पर्श सेठी, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने सेमीफाइनल में सागर वर्मा, ग़ाज़ियाबाद को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | उज्जवल मल्होत्रा, सहारनपुर ने सेमीफाइनल में अनुराग, मेरठ  को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | स्पर्श, एस० डी० पब्लिक स्कूल मुज़फ्फरनगर ने उज्जवल मल्होत्रा, रेनबो सहारनपुर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया | अंडर 19 बालिका वर्ग में – उर्वी, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में ख़ुशी, सहारनपुर  को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | कृतिका, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में जाहनवी, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर  को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | प्रिया, सहारनपुर ने क्वार्टर फाइनल में गौरी, सहारनपुर  को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | वैदेही, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में वंशिका, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर  को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | उर्वी, आगरा ने सेमीफाइनल में कृतिका, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | वैदेही, आगरा ने सेमीफाइनल में प्रिया, सहारनपुर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | उर्वी, सेंट पॉल आगरा  ने वैदेही, जी० पी० एस०  आगरा को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया |टूर्नामेंट का समापन बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत कर व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा हुआ | विभोर संगल टेबल टेनिस चल वैजयंती  सेंट पॉल, आगरा को प्रदान की गयी |                                          

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेल का महत्व बताते  हुए कहा कि खेल का मैदान मानवीय गुणों की प्रयोगशाला है | मानव मस्तिष्क़ कितना ही सबल क्यों न हो, चलना पैरों से ही है | खेलों से शरीर भी पुष्ट होता है | खेल कूद एवं व्यायाम जीवन भर निरोगी बने रहने के लिए आवश्यक है | उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आवश्यक खेलों से सांस्कृतिक आदान – प्रदान एवं सांप्रदायिक सौहार्द के साथ राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है | मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने टेबल टेनिस खेलो को प्रोत्साहन देते हुए भूरि–भूरि प्रशंसा की | मैनेजर श्री विनोद संगल व प्रधानाचार्य आजाद वीर ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आज के मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ सुभाष चंद्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एम० पी० सिंह, अन्य अतिथिगण, विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, विभिन्न जनपदों से टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने आये समस्त स्कूली छात्र- छात्राएँ, उनकी टीम के कोच, अभिभावकगण तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ और प्रेस मीडिया आदि सभी का ह्रदय से धन्यवाद दिया | उन्होंने कहा कि आपने अपना बहुमूल्य समय देकर विद्यालय के इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने  में अपना योगदान दिया | उन्होंने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का विशेष आभार व्यक्त किया | उन्होंने सभी विद्यालय से आये कोच व विजेता छात्र – छात्राओं को विद्यालय का मान बढाने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी |इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में जिला टी० टी० एसोसिएशन के श्री मानक चन्द गुप्ता, एस० के० भीम, शीलू कुमार, अभिलाष, सौरभ पोदार, एवं सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं का सराहनीय योगदान रहा | कार्यक्रम का संचालन कु० हर्षिता मिश्रा द्वारा किया गया | कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ हुई |

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =