लायंस क्लब लोटस Muzaffarnagar की भव्य इंस्टॉलेशन सेरेमनी,इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। लायंस क्लब लोटस मुजफ्फरनगर की भव्य इंस्टॉलेशन सेरेमनी,इंडक्शन सेरेमनी ,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऑफिशियल विजिट का आयोजन स्वर्ण होटल , में किया गया लायंस क्लब ३२१ सी१ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज बिजलवान मुख्य अतिथि रहे उनकी गरीमामयी उपस्तिथि में तथा सभी विशिष्ट अतिथि इंडक्शन ऑफिसर पीएमजेएफ लायन विनय सिसोदिया ने सभी नये लायन्स मैम्बर उनके नए दायित्व की शपथ दिलायी।
इंस्टॉलेशन ऑफिसर पीएमजेएफ लायन अरविंद संगल जी ने मशाल द्वारा भव्य रूप से क्लब का सत्र २०२३-२४ का इंस्टॉलेशन कराया तथा लायंस क्लब लोटस की अध्यक्षा लायन डॉक्टर अनुराधा वर्मा को क्लब की अध्यक्ष बनने हेतु तथा लायन विनय महेश्वरी को सचिव पद हेतु तथा लायन अरुण लोहान को ट्रेजर पद हेतु तथा सभी लोटस मेंबर्स को बधाई दी। लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर लोटस की अध्यक्ष अनुराधा वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा है और सबसे बड़ा धर्म है
सामर्थ्य के अनुसार सेवा करना परम धर्म है। यही मानव जीवन की सार्थकता भी है।आईपीडीजी लायन रजनीश गोयल जी ने क्लब का इनॉग्रेशन किया और अपने संबोधन में मानव हित कार्य हेतु लायंस क्लब लोटस के सभी मेंबर्स का धन्यवाद किया, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन पंकज बिजलवान जी ने भी अपने संबोधन में सभी लोटस मेंबर्स को सेवा कार्यों के लिए बधाई दी। पीजी लायन कुंज बिहारी जी का विशेष सहयोग रहा तथा अपनी आशीर्वाद से और अपने संबोधन से लायंस क्लब लोटस को कृतार्थ किया।
शंखनाद के साथ क्लब का इंस्टॉलेशन हुआ भारतीय संस्कृति से जुड़े अनेक कार्यक्रमों को लोटस क्लब में प्रस्तुत किया गया।संस्कृत आयोजन को सराहा गया ।कार्यक्रम कला ,संस्कृति, मंत्र, संगीत नृत्य को समाहित किए हुए था।मेरी माटी मेरा देश के मटके में अतिथियों के द्वारा माटी रखना एक साथ इस कार्य को भी सराहा गया। सीमा त्यागी फ्रीलान्स आर्टिस्ट द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज बिजलवान का लाइव पोर्टेट बनाया गया तथा पर्यावरण से जुड़ी एक प्रदर्शनी लगाई गई।
सभी प्रतिभाओं को एक मंच मिला । उन्होने लॉयन रेणूका रेहान,लॉयन शैलेन्द्र, पी.एम.जे.एफ लॉयल डा.मुकेश अरोरा, लॉयन एस.के.सेठ, लॉयन सिकन्दर लाल, ला.अशोक कुमार विरमानी, ला.धर्मेन्द्र कुमार, ला.डा.लवी, ला.तनु कपूर, ला.शिवम कपूर, ला.योगेन्द्र काम्बोज, ला.उमा काम्बोज, ला.अनुपमा, ला.प्रिया सिंह, ला.संजू तोमर, ला.विवेक वर्मा, ला.आशीष गोयल, ला.रिचा तिवारी, ला.मुकेश तिवारी, ला.प्रिया माहेश्वरी का विशेष रूप से आभार व्यक्त करती हॅू कि उन्होने अपने दायित्व को पूरी तरह निभाते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया। पीएमजेएफ लायन मुकेश अरोरा ने सभी का आभर व्यक्त किया।