Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

’अदभुद व नये प्रोजेक्ट आइडिया की पिंचिंग के साथ हुआ हैकाथाॅन 2020 का आगाज

मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज हमेशा विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा का मंच देने में तत्पर रहा है। इसी कडी में आज श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की तकनीकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ‘हैकाथाॅन-2020’ का शानदार आगाज हुआ।

जिसमें श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के विभिन्न विभागों में अध्य्यनरत विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में 90 टीमों ने प्रतिभाग किया। हैकाथाॅन-2020 का उदघाटन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग की स्टूडेंट फाॅरम द्वारा किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने स्टूडेंट इनोवेशन, व्हीकल सिक्योरिटी, वेस्ट मैनेजमेंट, हेल्थ केयर, स्मार्ट कम्यूनिकेशन आदि विचारों पर अपने विचारों के प्रति निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर डाॅ0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ चेयरमैन श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज ने विद्यार्थियों को समझाया कि साधारण सी समस्या का सही विवेचन करके इंजीनियर्स रोजमर्रा में आने वाली समस्याओं का हल निकाल कर सामाजिक तथा व्यक्तिगत समस्याओं को हल कर सकते है

जोकि हमारे देश में तकनीकी को बेहतर बढावा देगा। उन्होने अन्य अतिथियों के साथ हैकाथाॅन-2020 में आइडिया पिचिंग का अच्छे से अवलोकन किया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को इन्वेस्टर को आकर्षित करने के सुझाव दिये। हैकाथाॅन-2020 में पुरस्कारों का आकर्षक श्रेणियों में विभाजित किया गया।

हैकाथाॅन में आइडियाज पिचिंग में श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, एकेडिमिक डीन साक्षी श्रीवास्तव, श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम पालिटैक्निक के प्राचार्य डा0 आर0के0सैनी, ई0 अश्वनी कुमार, ई0 पवन गोयल, ई0 रोहताश, ई0 अर्जुन चैधरी, डा0 मोहित शर्मा, ई0 पवन चैधरी, ई0 देवेश मलिक, ई0 आशीष सिंह, ई0 उमा, ई0 विवेक पुण्डीर, अवनिका, ई0 पीयुष चैहान और स्टूडेंट फाॅरम के सदस्य मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =