वैश्विक

Haryana: Deshwal Khap की चौधर के लिए हुई पंचायत में चली गोलियां,शिवधन देशवाल को आजीवन प्रधान बनने पर एक गुट नाराज

Haryana:  राजस्थान व उत्तर प्रदेश के 240 गांवों की देशवाल खाप (Deshwal Khap ) का नया प्रधान चुनने के लिए रविवार को आउटर बाईपास के नजदीक देशवाल भवन में पंचायत हुई, जिसमें प्रधान शिवधन देशवाल को आजीवन प्रधान बनने पर एक गुट नाराज हो गया। आरोप है कि दूसरे गुट ने पंचायत के अंदर ही फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद भीड़ ने उन्हें घेरने का प्रयास किया। इसके बाद फिर जमकर फायरिंग हुई।

आरोप है कि पंचायत में 15 से 18 राउंड फायर हुए। पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर दूसरे पक्ष के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक भैंयापुर-लाढ़ौत निवासी शिवधन देशवाल (80) ने सदर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह 21 साल से देशवाल खाप के प्रधान हैं।

रविवार को देशवाल खाप की देशवाल भवन में आम सभा बुलाई गई थी, जिसमें 500 से 700 लोग थे, जो अलग-अलग गांवों के प्रतिनिधि बनकर आए थे। पंचायत में सवा 11 बजे के करीब तीन गाड़ियों में सवार होकर दर्जनभर युवक आए। पंचायत के अंदर तख्त पर खड़े होकर युवकों ने हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। बोले- आगे प्रधान बनाने के लिए देशवाल भवन में पंचायत हुई तो जान से मार देंगे। हालांकि फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

देशवाल खाप तीन राज्यों हरियाणा, यूपी व राजस्थान में फैली हुई है, जहां खाप के 240 गांव बताए गए हैं। इसमें रोहतक में भैंयापुर, लाढ़ौत, घिलौड़, बलियाना के अलावा यूपी में मेरठ, मुजफ्फरनगर व शामली और राजस्थान के भरतपुर व धौलपुर जिलों में गांव हैं। पंचायत में सबसे पहले प्रधान शिवधन ने पुरानी कार्यकारिणी भंग कर दी। इसके बाद नई कार्यकारिणी के चयन को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई।

पंचायत में तय हुआ कि शिवधन देशवाल को ही आजीवन खाप का प्रधान बना दिया जाए, जबकि एक गुट चाहता था कि नया प्रधान चुना जाए। इसमें संजय ठेकेदार का भी नाम सामने आया। इसी बात को लेकर हंगामा हो गया। आरोप है कि पंचायत के अंदर दो फायर करके युवक भागने लगे तो भीड़ ने पथराव कर दिया। इसके बाद युवक अपने वाहनों के पास पहुंचे और वहां पर भी फायरिंग की। हालांकि वे अपनी तीनों गाड़ियां मौके पर छोड़कर भाग निकले। भीड़ ने एक गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

देशवाल खाप की पंचायत में पहले से कुछ लोगों द्वारा हंगामा करने का अंदेशा था। इसलिए सदर थाना प्रभारी को कहकर पहले ही पुलिस बल मांगा था, लेकिन पंचायत के समय चंद पुलिसकर्मी ही आए। हालांकि बाद में भारी पुलिस बल आ गया था। मामले में नामजद लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। – शिवधन देशवाल, प्रधान देशवाल खाप

पुलिस ने प्रधान शिवधन देशवाल की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया गया है। पंचायत में फायरिंग को लेकर तथ्य जुटा रहे हैं। दूसरे पक्ष की तरफ से अभी शिकायत नहीं मिली है। देशवाल खाप की तरफ से लिखित कोई पत्र नहीं मिला था। फिर भी पुलिस भेज दी गई थी, जो पंचायत स्थल के बाहर तैनात थी।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20213 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 1 =