Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

सहावली में दो पक्षों में मारपीट, पथराव, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। चुनावी रंजिशन आपसी संघर्ष एवं पथराव के मामले मे पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्यवाही सुनिश्चित की। ज्ञात हो कि नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सहावली मे पिछले दिनो हुई वोटिंग के दौरान हुए विवाद व दोनो पक्षो मे संघर्ष की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए दोनो पक्षो को खदेड लिया।

पथराव मे छह लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर ली है। बताया जाता है कि गांव सहावली मे प्रधानी के चुनाव के दौरान वोट डालने को लेकर 19 अप्रैल को कुछ लोगो मे विवाद हो गया था।

इसके बाद दोनो पक्षो के बीच दो दिन पूर्व भी मारपीट हुई थी। जिसके बाद गांव के कुछ लोगो ने दोनो पक्षो के बीच समझौता करा दिया था। वहीं दूसरी और उस समय गांव मे पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षो को शान्त करा दिया था।

लेकिन रविवार की दोपहर इन दोनो पक्षो ने एक दूसरे पर दोषारोपण करते हुए मारपीट कर दी। दोनो पक्षो मे जमकर पथराव व लाठी डन्डे चले। सूचना मिलते ही नई मन्डी कोतवाल अनिल कप्परवान मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।

पथराव के दौरान मौहम्मद शादाब,महजाद अली, शहजाद, महताब, मौहम्मद इनाम व शुहैब घायल हो गए। पुलिस ने घायलो को अस्पताल भिजवा दिया।

नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने रंजिशन संघर्ष मे मामले मे 16 लोगों के खिलाफ नामजदगी दर्ज कर जांच पडताल व कार्यवाही सुनिश्चित की।

पुलिस ने आरोपित असलम,शौकत, शहनवाज, लियाकत, इनाम, सलमान, सरफराज, शादाब,अजान,शहनजर आदि 16 आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 12 =