जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आनन-फानन में इलाके की घेराबंदी शुरू की। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। इस दौरान से की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू की गई।
On a credible input an operation was launched with Army & Central Armed Police Forces, last night at Nandimarg, Kulgam. Some Exchange of fire took place immediately, laying cordon of the target houses. It seems that militants ran away in initial firing itself: J&K Police (1/2) https://t.co/IWW6hCbfue pic.twitter.com/H5fOTlHU48
— ANI (@ANI) April 11, 2020
इससे थोड़ी देर बाद आतंकियों की ओर से हो रही फायरिंग रुक गई। वहीं घटना स्थल से ही पीका एलएमजी राइफल और आईईडी बनाने की सामग्री बरामद की गई है।
उधर, आशंका जताई जा रही है कि घरों में छिपे आतंकवादी भाग निकले हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। तलाशी अभियान चल रहा है।
One PIKA LMG and material for making improvised explosive device (IED) has been found from house of one Aslam. Now tracker dog is being used for tracking down the escaped militants: Jammu & Kashmir Police (2/2) https://t.co/f5HMuRQ5YM
— ANI (@ANI) April 11, 2020