जानसठ/Muzaffarnagar News: भाकियू राजनैतिक किसानों की हक की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहेगी-धर्मेंद्र मलिक
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सलारपुर में भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक की पंचायत हुई पंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि किसानों की हक की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। इस दौरान देवेंद्र कुमार को ब्लाक महासचिव घोषित किया गया एवं सलारपुर गांव का अध्यक्ष नूर खान राव को बनाया गया।
भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि हम गांव गांव पहुंचकर किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने का कार्य कर रहे हैं। और गांव स्तर पर ही संगठन को खड़ा किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का गठन ही किसानों के हितों की रक्षा के लिए हुआ है।
किसी भी किसान का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों के सम्मान के साथ कहीं पर भी कोई समझौता नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने यूनियन के ब्लाक महासचिव पद पर देवेंद्र कुमार की घोषणा की गई साथ ही सलारपुर गांव का अध्यक्ष नूर खान राव को घोषित किया गया।
दौरान दोनों पदाधिकारियों को राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा टोपी पहना कर सदस्यता दिलाई गई। पंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह, अध्यक्ष नीरज पहलवान, जिला अध्यक्ष अंकित चौधरी, आदि का ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
पंचायत के समापन के अवसर पर ग्राम प्रधान राजू धीमान ने सभी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि किसान की समस्याओं का निदान होना सर्वोपरि है। कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत समारोह की अध्यक्षता इशरत जैदी भट्टे वालों ने की। मुख्य रूप से ग्राम प्रधान राजू धीमान, मनोज धीमान, महक सिंह कश्यप, ओमपाल प्रजापति, मनोज पाल, शकील राव, हाजी यामीन राव, मांगता अंसारी सहित गांव से किसान मौजूद रहे।
भाकियू तोमर ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक सभा संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय पर कि गयी जहां सभा मे मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ता से किसानों कि समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया वहां मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा किसानों का शौषण किया जा रहा बिना सुविधा शुल्क के कोई भी काम नहीं हो रहा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा जल्द ही बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा सभा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने युवा शक्ति को बढ़ावा दिया और विशु को युवा गांव अध्यक्ष व चंदशेखर को युवा गांव उपाध्यक्ष व उदित त्यागी को युवा गांव सचिव नियुक्त किया गया इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर ब्लाक अध्यक्ष अजय त्यागी पवन त्यागी शहजाद प्रधान अयूब विनीत, छोटू रितिक रोहीत मोहीत चंद्र कान्त शिवा आदि लोग रहै ।।

