उत्तर प्रदेश

ललित कला अकादमी एवं संस्कार भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय चलेगा चित्रकला शिविर

मुजफ्फरनगर। राज्य ललित कला अकादमी एवं संस्कार भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में गंगा उत्सव 2020 पर अभिव्यक्ति के लिए तीन दिवसीय चित्रकला शिविर मेरठ रोड पर वहलना जैन मंदिर के पं्रागंण में लगाया जा रहा है।

जिसमें पूरे देश से पचास चित्रकार भाग लेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए संयोजक पीयूष शर्मा, अनिल कुमार, प्रवीन सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की जल, जंगल, जमीन के संरक्षण हेतु गंगा उत्सव 2020 मनाने की योजना के तहत जनपद की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की पहल पर तीन दिवसीय चित्रकला शिविर आयोजित किया जा रहा है।

जिसका समापन खतौली की गंगनहर के किनारे एमडीए के घाट पर किया जायेगा। समापन के अवसर पर महिला शक्ति मिशन के अंतर्गत महिलाओं के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगै।

वहलना में लगने वाले शिविर में चित्रकार स्कैच और पोट्रेट के माध्यम से गंगा के उद्गम स्थल से लेकर बंगाल कीखाडी तक के पडावों का सचित्र वर्णन करेंगे। इसके लिए एक स्वागत समिति का गठन किया गया है

जिसमें देवेंद्र रावत, डा. सुबोध गुप्ता, डा. सुधाकर आशावादी, शंशाक तिवारी, पंकज अग्रवाल, प्रदीप सैनी, कुशपुरी, सचिन गोयल, एसएन चौहान, निशा गुप्ता, वंदना वर्मा, अमित कुमार आदि को रखा गया है।

इसका उद्घाटन राज्यमंत्री व्यवसायिक शिक्षा कपिलदेव अग्रवाल शनिवार 19 दिसम्बर को करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन स्कूल कमैटी ओर वहलना मंदिर के अध्यक्ष राजेश जेन करेंगे। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अनेक शिक्षाविदों के भी उपस्थित होने की सम्भावना है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =