उत्तर प्रदेश

Lucknow News: Yogi Vikas Yatra का समापन 30 दिसंबर को लखनऊ में होगा- Bhikhari Prajapati

Lucknow News: विश्व हिंदू महासंघ (World Hindu Federation) के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 01 दिसंबर से योगी सरकार की नीतियों Yogi Vikas Yatra को घर-घर तक पहुंचा रहा है। आज प्रदेश की जनता एक सन्यासी के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा कर रही है।विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति (Bhikhari Prajapati) ने प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए बताया।

वर्चुअल बैठक में प्रजापति (Bhikhari Prajapati) ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ ही साथ हवाई पट्टी पर दौड़ता उत्तर प्रदेश आज भारत का सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है। 24 घंटे बिजली पानी इस सरकार की प्राथमिकता है । सबके लिए नि:शुल्क खाद्यान्न, मकान, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

नौकरी, रोजगार, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार, काम धंधे में अभूतपूर्व प्रगति करता हुआ, उत्तर प्रदेश आज देश का विशेष प्रदेश बन रहा है । एक जिला एक उत्पाद तथा प्रतियोगी छात्रों की तैयारी हेतु अभ्युदय योजना यह प्रदेश ही नहीं अपितु देश की एक अनोखी योजना है। वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन विवाह, बीमारी तथा विभिन्न प्रकार के कार्यों हेतु सहायता व अनुदान देना योगी सरकार के मूल में है।

योगी सरकार ने जहां भय, भूख, भ्रष्टाचार, अत्याचार व दंगा मुक्त शासन देने की प्रतिज्ञा पूरी की, वहीं विकास की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को हर क्षेत्र में बढ़ने का सुनहरा मौका भी दिया। खिलाड़ियों की खुराक, पुरस्कार व अनुदान में भी भारी वृद्धि की। कोरोना महामारी के भयंकर संकटकाल में कोरोना पर नियंत्रण , आम जनता के प्रति संवेदनशीलता व कार्य आज योगी मॉडल के रूप में देश दुनिया में चर्चित है। श्री श्याम बिहारी अवस्थी ने कहा कि निशुल्क टेबलेट, स्मार्टफोन, पारदर्शी नियुक्तियां योगी सरकार की देन है।

प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर केसरी ने कहा कि राष्ट्र धर्म की रक्षा हेतु योगी ने गुंडों और दंगाइयों की चुनौती को स्वीकार करते हुए इन्हें या तो सुधार दिया या प्रदेश से बाहर कर दिया। बैठक में मातृशक्ति अध्यक्ष श्रीमती गंगा धाकड़ प्रदेश महामंत्री श्रीमती संतोष मिश्र सोशल मीडिया अध्यक्ष आनंद जी टंडन महामंत्री विशाल सिंह महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी, कामेश कुमार आर्य, शैलेंद्र प्रताप सिंह मंडल प्रभारी राम प्रसाद यादव, संजय शुक्ला, शरद प्रजापति, वीरेंद्र सिंह, ठाकुर अजय कुमार शुक्ला, श्रीकांत शर्मा डॉ रमा सिंह, दृष्टि त्यागी, रोशनी अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह जादौन, राजेश शर्मा नागेश्वर प्रसाद मिश्र, आनंद सिंह, अरविंद वर्मा, विनय सिंघल, प्रभु नारायण श्रीवास्तव, अमित शर्मा, श्रीकांत तिवारी, बृजेश तिवारी, देवांश वर्मा, राजेश रस्तोगी, रमेश सिंह, चंद्र मोहन श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार मिश्र, लवलेश सिंह, राजकुमार,अंशुल सिंह, आलोक वर्मा, निर्मला तिवारी, सचिन चौबे, आशीष पाठक, संजय तिवारी, रेडमी, गैलेक्सी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

सर्वसम्मति से तय किया गया कि जय जय जय योगी सरकार की विकास यात्रा का समापन लखनऊ में 30 दिसंबर को अलीगंज हनुमान मंदिर से चार पहिया साधनों द्वारा सड़क पर उतर कर योगी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा । हम सबकी जिम्मेदारी बनती है हम सभी लोग मिलजुलकर इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफल बनाएं।

Shyama Charan Panwar

एस0सी0 पंवार (वरिष्ठ अधिवक्ता) टीम के निदेशक हैं, समाचार और विज्ञापन अनुभाग के लिए जिम्मेदार हैं। पंवार, सी.सी.एस. विश्वविद्यालय (मेरठ)से विज्ञान और कानून में स्नातक हैं. पंवार "पत्रकार पुरम सहकारी आवास समिति लि0" के पूर्व निदेशक हैं। उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र में 29 से अधिक वर्षों का अनुभव है। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Shyama Charan Panwar has 322 posts and counting. See all posts by Shyama Charan Panwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =