Mainpuri: दोस्तों के साथ नहाने गए अवनीश की नहर में डूबने से मौत
Mainpuri में रविवार की दोपहर दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया अवनीश गहराई में जाने से डूब गया। जानकारी होने पर आसपास के लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने उसे ढूंढकर बाहर निकाला। कुछ ही समय में उसने दम तोड़ दिया। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई।
मामला बेवर थाना क्षेत्र के शिवनगर मोहल्ला का है। यहां के निवासी बलवीर सिंह का पुत्र अवनीश (15) रविवार की दोपहर अपने कुछ दोस्तों के साथ गग्गरपुर नहर पुल के पास नहाने के लिए गया था।
नहाने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथियों ने उसे डूबता देख शोर मचाया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। कुछ तैराक युवक नहर में कूद गए और मनीष को बाहर निकाला।
इस बीच थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मनीष को परिजन एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

