मऊ को मिली पहली सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात, 14 फरवरी को रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले को देर से ही सही लेकिन रेलवे ने सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात दी है। आगामी 14 फरवरी को रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद यह सुपरफास्ट ट्रेन मऊ-आनंद विहार ट्रैक पर दौड़ेगी। इसकी पुष्टि पीआरओ डीआरएम अशोक कुमार ने की।
पीआरओ के अनुसार, आगामी 14 फरवरी को रेल मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर मऊ आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।
ट्रेन के परिचालन में थोड़ा फेरबदल किया गया है। पहले मऊ से आनंद विहार स्टेशन के बीच ट्रेन को केवल दो स्टॉपेज जौनपुर और कानपुर सेंट्रल निर्धारित किया गया था। लेकिन अब कमर्शियल स्टॉपेज के रूप में औड़िहार, सुल्तानपुर, लखनऊ (चारबाग) रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव दिया जाएगा।
उद्घाटन के बाद यह ट्रेन नियमित रूप से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को मऊ से आनंद बिहार के लिए तथा बुधवार और शनिवार को आनंद बिहार से मऊ के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन से यात्री महज 14 घंटे की यात्रा कर दिल्ली पहुंच सकेंगे।