Mayawati ने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक पद से हटाया
Mayawati ने अपने भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई की. मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया. आकाश आनंद से बीएसपी के उत्तराधिकारी की भी जिम्मेदारी छीन ली गई. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर जानकारी दी.
#Mayawati मायावती ने ट्वीट किया, “मैंने आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है। pic.twitter.com/Fj20MMeOVE
— News & Features Network (@newsnetmzn) May 7, 2024
Mayawati ने अपने ट्वीट में कहा, ‘विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्यवर कांशीराम और मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है.’
Mayawati ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है जबकि इनके पिता आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेगे. अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है.’
28 अप्रैल को आकाश आनंद ने सीतापुर की रैली में जो स्पीच दी थी, उसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इतना ही नहीं, मायावती ने उन्हे प्रचार से हटा दिया था. अब बीएसपी में उन्हे सभी पदों से हटा दिया गया और उत्तराधिकारी पद भी छीन लिया गया है.