गांव गांव सचल चिकित्सा वैन से घर पर ही होगा इलाज- बालियान
जिला पंचायत सभागार में आज भारत सरकार व प्रदेश सरकार के सयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए एक मेडिकल मोबाईल यूनिट (वैन) का मा0 सांसद संजीव बालियान, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आचल तोमर, आयुष बोर्ड के चेयरमैन डा0 सुभाष चन्द्र शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियें द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। मा0 सांसद ने कहा कि यह सचल चिकित्सा वैन गांव गांव जाकर जरूरत मंदों का मुफ्त में इलाज करेगी। उन्होने कहा कि बहुत से सुदूर क्षेत्रों ऐसे लोग है जो अस्पताल तक नही पहुंच पाते इस वैन के माध्यम से उनका इलाज घर पर ही सम्भव होगा। उन्होने कहा कि गांव में कैम्प लगाकर जांच की जायेगी एवं इलाज किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस वैन में एक डाक्टर, एक फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स हमेशा रहेगी। इस वैन में मरीजों को पैथोलोजी टैस्ट, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड,ईसीजी, श्ुगर, ब्लड प्रेशर आदि की भी जांच हो सकेगी। उन्होने कहा कि इस वैन में डाक्टरों के साथ जांच की पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होने कहा कि इस वैन के माध्यम से बंजार, मलिन बस्ती के लोग, ईट भटटे पर काम करने वाले श्रमिक या बेघर प्रवासी जो अस्पताल तक नही पहुच पाते है उन्हे चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि यदि मरीज को इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केन्द्र भेजने की जरूरत होगी तो वैन का डाक्टर रैफर करेगा। उन्होने कहा कि सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दृढ संकल्प है। उन्होने कहा कि जनपद को शीघ्र 03 वैन और प्राप्त होगी।
इससे पूर्व जिला पंचायत सभागार मेंं आज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के प्लास्टिक कार्डो का भी मा0 सांसद संजीव बालियान, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आचल तोमर, आयुष बोर्ड के चेयरमैन डा0 सुभाष चन्द्र शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियें द्वारा वितरण किया गया। मा0 सांसद ने कहा कि जनपद में 64 हजार कार्ड बने है। जिनमें 24 हजार शहरी व 40 हजार कार्ड देहात क्षेत्र के लोगो के बने है। उन्होने कहा कि इस योजना में जनपद के 18 चिकित्सालय पंजीकृत है जहा पर आयुष्मान योजना के अन्तर्गत मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस संख्या को ओर अधिक बढाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि जनपद के डाक्टरों के साथ एक बैठक की जाये और उन्हे इस योजना के लाभ बतायेज जान और इस येजना के अन्तर्गत पैनल में शामिल किया जाये। उन्होने सीएमओ से कहा कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिए। उनहोने कहा कि अगर शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्व कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगीं। उन्होने कहा कि इस योजना से और अधिक अस्पतालों को जोडा जाये। इस अवसर पर सीएमओ ने बताया कि इस येजना के अन्तर्गत 145 व्यक्ति प्राइवेट अस्पताल व 100 लोग सरकारी अस्पताल में लाभ ले चुके है।
इस अवसर पर मा0 सांसद संजीव बालियान, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आचल तोमर, आयुष बोर्ड के चेयरमैन डा0 सुभाष चन्द्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, सीएमओ डा0 पी एस मिश्रा सहित अन्य अधिकारी गण व जन प्रतिनिधि सहित भारी संख्या मे लाभार्थी उपस्थित थे।
