उत्तर प्रदेश

Meerut News: पांच वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया आरोपी

Meerut News: थाना जानी क्षेत्र में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को जानी पुलिस द्वारा किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से बाल अपचारी को राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह मेरठ भेजा गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने  कि बीती 31 जनवरी को जानी थाना क्षेत्र के ग्राम सिसौला खुर्द की रहने वाली वादिया ने तहरीरी सूचना दी कि उसके पडौस में रहने वाले आरोपी द्वारा उसकी पांच वर्षीय अबोध बालिका के साथ बलात्कार की घटना की गयी है। इस सूचना पर थाना जानी पर तत्काल मु0अ0सं0 20/23 धारा 376AB IPC व 5M/6 पोक्सो अधि0 पंजीकृत कर विवेचना उप-निरीक्षक अर्चना सिंह द्वारा आरम्भ की गयी।

अभियोग पांच वर्षीय बालिका के साथ यौन शोषण जैसे जघन्य अपराध से सम्बन्धित होने के कारण जानी पुलिस द्वारा विवेचना में तत्परता से कार्यवाही कराते हुये पीडित बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया गया। विवेचना के दौरान आरोपी का बाल अपचारी होना पाया गया जिसको एक फरवरी को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लेकर मेडिकल परीक्षण कराने के उपरान्त किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ से बाल अपचारी को राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह मेरठ भेजा गया।

एसएसपी के अनुसार घटना के समय पीडिता द्वारा पहने गये कपडे एवं भौतिक साक्ष्य के रूप में घटना स्थल से कब्जे पुलिस ली गयी। बेडशीट एवं मेडिकल परीक्षण से प्राप्त स्लाईड आदि को परीक्षण हेतु आज विधि विज्ञान प्रयोगशाला दाखिल कराया गया।

पीडिता को नियमानुसार बाल कल्याण समीति के समक्ष प्रस्तुत कर पीड़िता के अन्तर्गत धारा 164 सीआरपीसी के बयान अंकित कराये गये तथा उक्त अभियोग की गहनता से विवेचना करते हुये ठोस साक्ष्य संकलित कर विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण करते हुये अभियोग पंजीकरण के उपरान्त मात्र 46 घण्टे के भीतर आरोप पत्र प्रेषित किया गया है ।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =