उत्तर प्रदेश

Meerut News: फिल्म बनाने के नाम पर दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाला सागर यादव गिरफ्तार

Meerut News: थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने फिल्म बनाने के नाम पर दो करोड़ रुपये की ठगी  करने वाले आरोपित सागर यादव को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इससे पहले इसी केस में नामजद दो अन्य आरोपितों को थाना पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस के अनुसार वर्ष 2019 व 2021 में थाना कंकरखेड़ा में रोहित गिल, रमन, भरत सिंह एवं कैलाश चंद्र ने महा फिल्म प्रोडक्शन हाउस, चंडीगढ़ द्वारा फिल्म बनाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में पीड़ितों ने महा फिल्म के कथित डायरेक्टर बेअंत सिंह उर्फ प्रीति औजला, पलक औजला, सागर यादव, हितेश, चेतन जायसवाल एवं विरेंद्र रामपाल को नामजद किया था।

आरोप था कि आरोपियों ने फिल्म में रुपये लगाकर रुपयों को दोगुना करने के नाम पर उनसे दो करोड़ की ठगी की थी। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। हाल ही में पुलिस ने इस मामले में आरोपी चेतन जायसवाल और करनाल निवासी हितेश को पकड़कर जेल भेजा था। इस मामले में अभी मुख्य आरोपी बेअंत सिंह उर्फ प्रीति औजला, पलक औजला, विरेंद्र रामपाल फरार चल रहे हैं।

कंकरखेड़ा थाना इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि इस केस में कंकरखेड़ा और सोनीपत के लोगों ने संयुक्त रूप से मिलकर फिल्म बनाने के नाम पर लोगों से ठगी की थी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 8 =