परचून दुकान मे आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान….
जानसठ। थाना सिखेड़ा क्षेत्र के रमीज ब्रिक्स फील्ड की बराबर मे परचून दुकान मे अज्ञात कारणो से लगी आग लाखो रुपये का सामान जलकर स्वाहा
वही दुकान मालिक कालू ने बताया की देर रात्रि अचानक दुकान में आग लगी वही दुकान के पीछे भट्टे पर मजदूरो ने आग लगती देख शोर मचा दिया
दुकान के पास सो रहे कालू के पिता यासीन को मजदूरो ने बचाया वही सूचना पर पहुँचे दुकान मालिक कालू अपनी दुकान पर पहुँचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया
लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका और देखते देखते लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया
दुकान मालिक ने बताया की दुकान मे आग साजिश के तहत लगायी गयी दुकान मालिक कालू ने बताया की उसका करीब साढ़े तीन लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया ।

