Muzaffarnagar: सेवानिवृत्त Police कर्मियों को दी विदाई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस अधीक्षक अपराध मुजफ्फरनगर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन सभागार कक्ष मे विदाई समारोह का किया गया आयोजन, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फूल माला पहनाकर व उपहार भेंट कर दी गयी विदाई।
उत्तर-प्रदेश पुलिस को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए निम्न पुलिसकर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला पहनायी गयी तथा कर्तव्यों के निर्वहन हेतु किये गये सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गयी।
विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी।
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के नाम व नियुक्ति स्थल उ०नि० ना०पु० जीत सिह रिट सैल, मुजफ्फरनगर, उ०नि० ना०पु० हरिओम गौड सम्मन सैल, मुजफ्फरनगर, उ०नि० ना०पु० रामकृष्ण यूपी ११२, मुजफ्फरनगर, उ०नि० स०पु० लव कृष्ण शर्मा पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर, उ०नि० स०पु० सुशील कुमार पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर, उ०नि० एल.आई.यू रोहताश सिंह मुजफ्फरनगर।

