उत्तर प्रदेश

Shamli News: रामचरितमानस हमारा ग्रंथ है इनको राजनीति में ना लपेटा जाए-रालोद विधायक Ashraf Ali Khan

Shamli News: सदर विधायक प्रश्नन चौधरी व थानाभवन विधायक Ashraf Ali Khan ने आवास पर आरएलडी कार्यकर्ताओं व जिला अध्यक्ष के साथ मीटिंग की उसके बाद नारे लगाते हुए डीएम ऑफिस पहुंचे जहां पर उन्होंने किसानों की समस्या के तीन मांगे रखी जिसमें सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी समस्या की जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की अगर निस्तारण नहीं होता है तो पूरे उत्तर प्रदेश के कलेक्ट्रेट में जयन्त चौधरी के निर्देशानुसार सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

आरएलडी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में डीएम शामली को ज्ञापन सौंपा जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मांग की है कि हमारी तीन मांगे हैं इनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए अन्यथा 7 फरवरी को आरएलडी प्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा उसके बाद अनिश्चितकालीन धरना भी दिया जाएगा।

 सदर विधायक प्रश्नन चौधरी का कहना है कि सरकार ने ढाई महीने पहले एक बयान दिया था कि किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द हो लेकिन आज तक कोई भुगतान नहीं हुआ है और मिल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए थे लेकिन आज तक मिल मालिकों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है हमारी तीन मांगे हैं जिसमें सबसे पहली मांग है कि किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द हो दूसरी मांग गन्ने का भाव तय किया गया तीसरी मांग है।

पिछले सत्र का करोड़ों रुपए चीनी मिलों पर बकाया है वह जल्द से जल्द करा कर अगले सत्र का भी बकाया भुगतान कराया जाए विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि 5 फरवरी तक अगर कोई निस्तारण हमारी मांगों का नहीं होता है तो जयंत चौधरी के निर्देश के अनुसार 7 फरवरी को सड़कों पर उतरकर एक बड़ा आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया जाएगा उसके जिम्मेदार खुद सरकार व प्रशासनिक अधिकारी होंगे।

 रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्या के अभद्र टिप्पणी पर विधायक ने कहा कि वह हमारा ग्रंथ है इनको राजनीति में ना लपेटा जाए और ऐसे लोगों की मानसिकता बहुत ही गलत है ऐसो के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए यह सब की नीतियां अलग-अलग होती है स्वामी प्रसाद मौर्या की क्या नीति है वह तो उनको ही मालूम होगा लेकिन यह सब कुछ गलत है।

 थाना भवन विधायक अशरफ अली का कहना है कि रामचरित मानस पर टिप्पणी करना वह गलत है अशरफ अली का कहना है कि हमारे माननीय जयंत चौधरी जी का कहना है कि आपस में भाईचारा प्रेम बनाकर रखें हमें मजहब और बिरादरी में नहीं बटना है मजहब सब अच्छे हैं सब लोग अच्छे हैं ना तो हमें किसी को बुरा कहना है ना ही किसी मजहब को हमें बुरा कहने का अधिकार है वह उनकी सोच होगी

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =