Muzaffarnagar: निःशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर की नारायणी शाखा द्वारा आम जनमानस की सेवारत चलाए जा रहे संस्कृति सप्ताह के पंचम कार्य के अंतर्गत एक निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान के सहयोग से राजवंश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरीपुरम कूकडा, मुजफ्फरनगर में किया गया।
इस जांच शिविर में १५० से अधिक स्कूली बच्चों, आए हुए अभिभावकों व आम जनों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से ३५ बच्चों व लोगों की आंखें कमजोर पाई गई जिनको आगे चश्मा या दवाई के बारे में परामर्श दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रजलन कर व आए हुए अतिथियों को पटका पहनाकर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राम कुमार तायल (प्रांतीय मार्गदर्शक), अरुण खंडेलवाल (प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी लीडरशिप मोटिवेशनल कार्यक्रम), डॉ नितिन जैन(जिला समन्वयक), अरविंद कुमार गुप्ता (प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी मीडिया प्रभारी), श्रीमती रुचि शर्मा (प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी संपादक ज्ञानोदय) एवं श्रीमती सोनिया जैन (प्रांतीय संयोजक तीज महोत्सव) उपस्थिति रही।
आए हुए अतिथियों ने कहा की कई बार ऐसा होता है कि बच्चे की आंखें कमजोर होती हैं लेकिन उसको पता नहीं चलता तथा वह सर में दर्द की शिकायत करता रहता है समय-समय पर नेत्रों की जांच बहुत आवश्यक है, क्योंकि सही समय पर उपचार मिलने पर नेत्र कमजोर होने से बच जाते हैं इसीलिए इस प्रकार के निशुल्क नेत्र जांच शिविर छोटे बच्चों के विद्यालय में लगाने की सलाह दी जाती है।
उन्होंने विद्यालय में किए गए नारायणी शाखा के इस नेत्र जांच शिविर की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि एक नई तथा महिला शाखा होते हुए भी नारायणी शाखा समाज सेवा के अलग-अलग क्षेत्रो में भरपूर कार्य कर रही है और इसके लिए शाखा कि प्रत्येक सदस्या बधाई की पात्र हैं। कार्यक्रम का संचालन शाखा संस्थापक सीए अतुल अग्रवाल के द्वारा किया गया।
अंत में शाखा अध्यक्ष श्रीमती कनिका अग्रवाल ने नेत्र जांच टीम, आए हुए अतिथियों व स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया तथा कहा कि भविष्य में जब भी इस प्रकार के शिविर की आवश्यकता होगी उनकी शाखा पुनरू इसका आयोजन करेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कृति सप्ताह चेयरमैन श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती निधि कुच्छल, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती प्रतीक्षा माहेश्वरी, श्रीमती लाविका अरोड़ा एवं श्रीमती अमीषी गुप्ता के साथ-साथ अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।