Muzaffarnagar News: ०३ शातिरों को अवैध हेरोइन की तस्करी करते दबोचा
शाहपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार संदिग्ध व्यक्ति व वांछित अभियुक्त ध् वारण्टियो व अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा कसेरवा रजवाहा पुलिया के पास से कुल १६२ ग्राम हेरोईन के साथ अभि०गण सत्तार पुत्र महमूद निवासी अहमद नगर शमशान घाट वाली गली ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी मु०नगर, आकाश पुत्र संजीव निवासी बीबीपुर थाना नई मण्डी मु०नगर, वाहिल पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर मु०नगर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तसत्तार पुत्र महमूद निवासी अहमद नगर शमशान घाट वाली गली ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी मु०नगर , आकाश पुत्र संजीव निवासी बीबीपुर थाना नई मण्डी मु०नगर, वाहिल पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर मु०नगर । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० नितिन कुमार, है०का० नितिन मलिक, महेन्द्र सिह, मोहित सिरोही, का. निरोत्तम सिह शामिल रहे।