Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: पैसों के लिए ली थी दोस्त ने दोस्त की जान, आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  बुढाना क्षेत्र में विगत ९ मार्च को हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक के दोस्त ने हीं पैसे के लेनदेन के विवाद में हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि ९ मार्च को बुढ़ाना मेरठ करनाल हाईवे पर निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में कुरथल निवासी सुनील पुत्र रोहताश का शव पड़ा मिला था।

मृतक के भाई अनिल ने अज्ञात लोगों के विरु( मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच की, तो मृतक के दोस्त अलीपुरअटेरना निवासी सागर पुत्र ईश्वर का नाम सामने आया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया और हत्या में प्रयुक्त फावड़ा व अपने खून से सने कपड़े बरामद किए। पुलिस ने बताया कि हत्या पैसों के लेन देन के विवाद में की गई थी।

 

अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुदेश कुमार के वांछित अभियुक्त शिव कुमार पुत्र बुद्ध सिंह निवासी खानपुर थाना बुढाना जनपद वहलना चौक के पास से गिरफ्तार किया।

इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह द्वारा एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में वांछित अभियुक्त अशोक पुत्र दीपचन्द निवासी मूलाहेडी थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया । वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 विनोद तेवतिया द्वारावांछित अभियुक्तों राजवीर पुत्र कृपा सिंह, रविन्द्र पुत्र राजवीर निवासी बेहडा थ्रू थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को गाधला रोड तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सत्यनारायण दहिया द्वारा वांछित अभियुक्त मौहम्मद यामीन पुत्र जाकिर निवासी बाकरनगर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को बाकरनगर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया।

इसके अलावा योगेश कुमार शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्तों शहजाद , नौशाद पुत्रगण इकराम निवासी सुभाष चौक भोकरहेडी को गिरफ्तार किया। वहीं थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा ववारण्टी अभियुक्त कासिम उर्फ मुल्ला पुत्र अख्तर निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया।

वहीं थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 के0पी0 सिंह व म0का0 सुनीता द्वारा वांछित अभियुक्ता बाला पत्नी बिजेन्द्रपाल निवासी बसुन्धरा कालोनी थाना नई मण्डी को गिरफ्तार किया।

इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त म0उ0नि0 श्रीमती ममतेश रानी व म0का0 पूजा द्वारावांछित अभियुक्ता शाहिन पुत्री शलीम निवासी सुजडू चुंगी, सतफ पुत्री मौ0 तहसीन निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 10 =