Muzaffarnagar News: प्रतिमा खंडित होने से रोष, आश्वासन के बाद मामला शांत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बधाई खुर्द में अज्ञात लोगों ने जाहरवीर गोगा महाड़ी की मूर्ति खंडित कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर सैंकड़ो लोग मंदिर के आसपास एकत्र हो गए। शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों समझाया तथा आरोपितों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया।
गांव बधाई खुर्द में आबादी से थोड़ा दूरी पर खेतों की ओर जाहरवीर गोगा महाड़ी का मंदिर है। आस्था का केन्द्र यह मंदिर दिन में श्रद्धालुओं से घिरा रहता है। लेकिन गांव के एक छोर पर होने के कारण रात के समय मंदिर में कोई नहीं रहता। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि रात के समय किसी असामाजिक व्यक्ति ने मूर्ति खंडित कर दी।
#WATCH #मुजफ्फरनगर में असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे
नगर कोतवाली क्षेत्र के बधाई खुर्द गांव में असामाजिक तत्वों ने जाहरवीर की मूर्ति मे की तोड़फोड़
कोतवाली पुलिस मौके पर pic.twitter.com/aAIyQFcUHn
— News & Features Network (@mzn_news) April 29, 2022
जाहरवीर गोगा महाड़ी मंदिर के बाहर लगी प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शरारती तत्व की धरपकड़ के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। सुरागरसी की जा रही है। शीघ्र ही ऐसी करकत करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए मंदिर में नई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रतिस्थापित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि नई मूर्ति लाने के लिए पुलिस तथा गांव के जिम्मेदार लोग पूर्व प्रधान के नेतृत्व में हस्तिनापुर के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि शाम तक नई मूर्ति लाकर प्रतिस्थापित करा दी जाएगी।
भ्रमण कर एसएसपी ने दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलविदा जुम्मा व आगामी ईद पर्व को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए डियूटी प्वाइंटस पर तैनात पुलिस बल का निरीक्षण किया गया।
एसएसपी अभिषेक द्वारा पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सतर्क दृष्टि रखते हुए डियूटी करें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करें तथा हर छोटी-बडी सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहें।

