समाचार (Muzaffarnagar News)
अलविदा जुमे की नमाज में की अमन चैन की दुआ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पवित्र रमजान माह मे अलविदा जूमे की नमाज को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया। पालिका प्रशासन द्वारा अलविदा जूमे के मददेनजर विशेष तौर पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों खासकर मस्जिद के समीप सफाई खास तौर पर साफ-सफाई की व्यवस्था करायी गई। पवित्र रमजान माह के आज अलविदा जुमे को नमाज को लेकर शहर की मस्जिदों में भीड़ रही। प्रशासन ने भी जुमे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। शहर की मुस्लिम क्षेत्रों में दोपहर के समय अधिकतर बाजार बंद रहे। रमजान में अलविदा जुमे को लेकर मस्जिदों में नमाज पढ़ने को लेकर भारी भीड़ रही। शहर की सभी मस्जिदों के बाहर नगर पालिका ने सफाई व्यवस्था की । शहर की मुस्लिम बस्तियों में दिन में अधिकतर दुकानें बंद ही नजर आई। लोगों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की व्यवस्था की थी। सभी मुख्य मस्जिदों और भीड़ वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात रहा। नमाज में खुदा से देश में अमन चैन कायम रखने की दुआ मांगी। माहे-रमजान के अलविरदा जुमे की नमाज शहर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से अदा कराई गई। इस दौरान मुख्य रूप में जुमे की नमाज मौलाना ने अदा कराई। मुस्लिमों को ब्यान करते हुए उन्होने माहे रमजान में रोजे की फलीअत ब्यान की। कहा कि कुरआन में आल्लाह फरमाते है कि ईमान वालों तुम पर रोजों को फर्ज किया गया जैसा कि तुमसे पहली उम्ममों पर रोजो को फर्ज किया गया था। ताकि तुम मुस्तकी और परहेजगार बन जाओं। जिस तरह इंसान के रूह का रोजा होता है। इसी तरह बदन की हरऐक जिज का रोजा होता है। आंखों, हाथ, जबान और पैर सभी का रोजा होता है। जिस्म के जिस जिज से बुराई की उसीका रोजा खत्म हो जायेगा। पहला बसरा रहमत वाला है। जिसमें खुदा की रहमत नाजिल होती है। इस दौरान उन्होने जुमे की नमाज अदा कराई। मुस्लिमों ने नमाज अदा कर खुदा से देश में भाईचारा कायम करने और अमन चैन कायम करने की दुआ मांगी।
अलविदा जूमे के कारण आज दोपहर के वक्त पुलिस द्वारा क्षेत्र मे गश्त एवं मस्जिदो के आसपास तैनात रही। दोपहर मे नमाज के वक्त व्यवस्थाओ का जायजा लेने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव,एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहाल श्री भटनागर, सिटी मजिस्टै्रट अनूप कुमार व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सहित नगर क्षेत्र के तीनो थानो की पुलिस तथा महिला थाना पुलिस क्षेत्र मे अलर्ट रहे।
पक्षी सेवा की जीव दया योजना के अर्न्तगत तैयारी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मानव मिलन संस्थापक नेपाल केसरी मुनि डा.मणिभद्र जी महाराज एवं विराग मुनि जी महाराज ने संयुक्त रूप से बताया कि जीव दया योजना के अर्न्तगत जैन समाज द्वारा पक्षी सेवा अस्पताल की शुरूआत जनपद मुजफ्फरनगर से की जा रही है। यह अस्पताल जानसठ रोड पर ला.जगदीश प्रसाद इण्टर कॉलेज के बराबर मे स्थापित किया गया है। जिसका उदघाटन पतंजलि आयुर्वेद लि.के निदेशक आचार्य बाल कृष्ण करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल और भाजपा के सह संगठन मंत्री कर्मवीर भी मौजूद रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता रमणलाल लुंकड जैन पूणा निवासी करेंगे।
नगर के जैन मिलन विहार स्थित जैन मन्दिर मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे मुनी महाराज ने बताया कि उनका जन्म नेपाल की धरती पर हुआ है। और से 50 हजार किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा कर चूके हैं। उन्होने करीब 37 वर्ष पूर्व भारत मे आकर जैन धर्म की दीक्षा ली थी। हाल ही मे उन्होने नेपाल के सुन्दर शहर के पोखरा नामक स्थान से शांति यात्रा शुरू की है। जिसके तहत वे मुजफ्फरनगर आए हैं और बाद मे मेरठ जायेंगे। उन्होने पत्रकारों को बताया कि पक्षियों के इलाज, सेवा और आहार के लिए मु.नगर मे शुरू होने जा रहे अस्पताल की तर्ज पर देश के अन्य हिस्सो मे भी अस्पताल शुरू किए जायेंगे।
इस अवसर पर जैन समाज की और से पुनीत जैन, अरूण जैन, श्रेयांस कुमार जैन,मनोज जैन आदि उपस्थित रहे।
प्रतिमा खंडित होने से रोष, आश्वासन के बाद मामला शांत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बधाई खुर्द में अज्ञात लोगों ने जाहरवीर गोगा महाड़ी की मूर्ति खंडित कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर सैंकड़ो लोग मंदिर के आसपास एकत्र हो गए। शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों समझाया तथा आरोपितों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया।
गांव बधाई खुर्द में आबादी से थोड़ा दूरी पर खेतों की ओर जाहरवीर गोगा महाड़ी का मंदिर है। आस्था का केन्द्र यह मंदिर दिन में श्रद्धालुओं से घिरा रहता है। लेकिन गांव के एक छोर पर होने के कारण रात के समय मंदिर में कोई नहीं रहता। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि रात के समय किसी असामाजिक व्यक्ति ने मूर्ति खंडित कर दी।
जाहरवीर गोगा महाड़ी मंदिर के बाहर लगी प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शरारती तत्व की धरपकड़ के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। सुरागरसी की जा रही है। शीघ्र ही ऐसी करकत करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए मंदिर में नई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रतिस्थापित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि नई मूर्ति लाने के लिए पुलिस तथा गांव के जिम्मेदार लोग पूर्व प्रधान के नेतृत्व में हस्तिनापुर के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि शाम तक नई मूर्ति लाकर प्रतिस्थापित करा दी जाएगी।
भ्रमण कर एसएसपी ने दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलविदा जुम्मा व आगामी ईद पर्व को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए डियूटी प्वाइंटस पर तैनात पुलिस बल का निरीक्षण किया गया। एसएसपी अभिषेक द्वारा पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सतर्क दृष्टि रखते हुए डियूटी करें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करें तथा हर छोटी-बडी सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहें।
जिलाधिकारी का भव्य सम्मान किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल एवं सचिव होतीतीलाल शर्मा के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में गत २५ वर्षों से जनहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे गुडविल सोसायटी के सदस्यगण ने जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह आईएएस का उनके कचहरी स्थित कार्यालय पहुंचकर पुष्प कुछ माला शॉल एवं सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंटकर भव्य स्वागत किया तथा जिलाधिकारी के कर्तव्य निष्ठा पूर्वक सर्जनात्मक एवं रचनात्मक प्रशासनिक सेवा के प्रति उनके सजग सेवाओं की सराहना की। सोसाइटी के सचिव होती लाल शर्मा ने सोसाइटी के कार्यों पर प्रकाश डाला। सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने पूर्व में किये गए कार्यों का विस्तार से वर्णन किया। जिलाधिकारी ने जिला स्तर पर सौंदर्य करण के कार्य के लिए गुडविल सोसायटी से सहयोग की अपेक्षा की तथा अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था शहर के विभिन्न संवेदनशील स्थानों में प्रबंध करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मनोहर लाल कालरा इंजीनियर, राजेंद्र साहनी, एलके मित्तल इंजीनियर, लोकेश चंद्रा, मनोहरलाल कालरा, चक्रेश जैन, बीएम गुप्ता, संदीप जैन, संदीप दास एडवोकेट, भरत शर्मा एडवोकेट, डॉक्टर मुकेश अरोरा, अखिल गोयल, कमल गोयल, अंकुर गर्ग, मुकेश लाल एडवोकेट सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
फिल्म अभिनेता विकास बालियान के आवास पर राकेश टिकैत पहुंचे
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) किसान राजनीति के सबसे बड़े चेहरे के रूप में पहचान बना चुके राकेश टिकैत जाट कॉलोनी स्थित फिल्म अभिनेता विकास बालियान के आवास पर उनके पिता वरिष्ठ अधिवक्ता सुखपाल सिंह एडवोकेट को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे राकेश टिकैत पिछले एक पखवाड़े से जनपद से बाहर थे। उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि मुजफ्फरनगर वरिष्ठ अधिवक्ता सुखपाल सिंह एडवोकेट नही रहे। आज मुजफ्फरनगर आते ही वह विकास बालियान के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आए। वहां वह सुखपाल सिंह एडवोकेट की धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम के पास भी बैठे जो उन्हें देखकर भावुक हो गई। उन्होंने उन्हें धीरज बंधाया और कहा कि वह परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने बताया कि सुखपाल सिंह एडवोकेट की कचहरी स्थित सीट पर लंबे समय तक होगा मौजूद रहा था जो पूरे जनपद में प्रसिद्ध था। गांव देहात का आदमी जब भी कचहरी आता था तो उनकी सीट पर हुक्का पीने अवश्य तथा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत भी वहां कई बार हुक्का पीते थे। इस अवसर पर विकास बालियान, धर्मवीर बालियान, विपिन सिंह बालियान, चिराग बालियान इत्यादि उपस्थित थे। यहां मौजूद लोगों से वार्ता करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर को एनसीआर में आने से कोई लाभ नहीं हुआ है बल्कि नुकसान हो रहा है। जहां यहां अब १० वर्ष से पुराने ट्रैक्टर चलाने मुश्किल है तो वही स्कूल मालिकों के लिए भी बहुत विकट स्थिति आ गई है। खासतौर से ग्रामीण अंचल में बसे, स्कूलों के अंदर लगी स्कूल गाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिससे स्कूल मालिकों के ऊपर करोड़ों रुपए का अतिरिक्त भार आ गया है। जबकि स्कूल बसें १० साल में १०००० किलोमीटर भी नहीं चलती परंतु उन्हें एनसीआर में आने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।
राकेश टिकैत ने कहा कि आयुष्मान कार्ड तो लोगों के बन रहे हैं परंतु इलाज में कोताही बरती जाती है। उस पर भी जल्दी वह लोग कदम उठाएंगे। राकेश टिकैत ने कई मुद्दे पर बात की उन्होंने बताया कि वह तेलंगाना से आ रहे हैं और वहां आदिवासियों की कई मीटिंग उन्होंने ली। शीघ्र ही चंडीगढ़ में एक बड़ा कार्यक्रम होगा। जिसमें किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए ७५० किसान के परिवारों को ३०००००-३००००० दिए जाएंगे।
सैनैटाइजेशन व सफाई अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों में साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन का कार्य कराया गया।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त ०९ विकास खण्डों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में रोस्टर के अनुसार कोविड-१९ एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत की समस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रूके पानी का उचित निपटान एवं कूडे का निस्तारण, एंटी लार्वा का छिड़काव, फोगिंग एवं सैनीटाईजेशन का कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। उक्त कार्य का पर्यवेक्षण विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड-मोरना की ग्राम पंचायत-कसौली, रूडकली, विकास खण्ड-जानसठघ् की ग्राम पंचायत-खेडी सराय, कुतुबपुर, तालडा, विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-बिलासपुर, सरवट, सूजडू, विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-खतौली ग्रामीण, विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत-कासमपुर, विकास खण्ड-बघरा की ग्राम पंचायत-ढिंढावली एवं विकास खण्ड-शाहपुर की ग्राम पंचायत-पुरबालियान में विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत संचालित गतिविधियो के फोटोग्राफ संलग्न है।
समस्याओं से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। भानु प्रताप सिंह को डीएम ने समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्यूबवेल के मोटर चोरी की बढ़ रही घटनाओ पर चिंता प्रकट करते हुए जिलाधिकारी से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगनी चाहिए क्योंकि ट्यूबवैल से मोटर आदि चोरी हो जाने से फसलों की सिंचाई का कार्य बाधित हो जाता है जिससे किसान का काम रूक जाता है।
पुण्यतिथि पर किया नमन
मोरना।(Muzaffarnagar News) तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित राम आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी सोमदत्त महाराज जी की १४ वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें संत महात्माओं सहित समाजसेवियों ने स्वामी सोमदत्त महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मुख्य अतिथि हनुमत धाम महामंडलेश्वर केशवानंद महाराज ने कहा कि संत समाज संस्कृति और देश की समृद्धि उन्नति में सदैव भागीदारी रखते हैं। यह गौ सेवक होने के साथ-साथ बड़े तपस्वी थे। उन्होंने सदैव दीन दुखियों गरीब ऐसे लोगों की हमेशा मदद की। वह सच्चे संत और भारतीय संस्कृति के रक्षक व पोषक थे। महामंडलेश्वर गोपाल दास महाराज, स्वामी पुरुषोत्तम रामास्वामी, आचार्य हरिशंकर, राजेंद्र महाराज, आनंद महाराज, मोनी बाबा, डॉ सुरेंद्र आत्रे, विनोद शर्मा, चेयरमैन यशवीर सिंह, मुखिया कटार सिंह, विजय सिंह, बाबू देवी सिंह, जयप्रकाश, जयप्रकाश सिंगल और मोनू शास्त्री ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।
समाचार (Muzaffarnagar News)
क्रांति सेना ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) क्रांति सेना का एक प्रतिनिधिमंडल उद्योग व्यापार सेना के जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल के नेतृत्व में एसडीएम प्रशासन से मिला।
क्रांति सेना नेताओं ने कहां की पशुओं के चारे में उपयोग होने वाले भरोसे का व्यवसायीकरण हो जाने के कारण पशुपालकों के समक्ष पशुओं के चारे की समस्या खड़ी हो गई है कुछ पेपर मिलो द्वारा बड़े पैमाने पर भूसे की खरीद के कारण, आम तौर पर ४००,५०० रुपया क्विंटल बिकने वाले भूसे की कीमत ३ गुना बढ़कर १४००, १५०० सो रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई है प्रशासन के लाख दावे के बावजूद भी जनपद की ४-५ मिले ऐसी है जो धड़ल्ले से भूसे की खरीद कर रही हैध् चेक पोस्ट की मिलीभगत से प्रातः ४- ५ बजे पेपर मिलो मैं भूसे से लदे वाहनों की लाइन लग जाती है भूसे की खरीद-फरोख्त से जहां पशुओं के खाने में इस्तेमाल होने वाले भूसे की किल्लत हो रही है वहीं भूसे की आसमान छू रही कीमतों से दूध की कीमत में भी बेतहाशा बढ़ोतरी होने लगी है जिससे आम आदमी को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस दौरान मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, पूर्व जिला महासचिव राजेश कश्यप, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, अवनीश चौहान , युवा जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी, जिला सचिव नरेंद्र ठाकुर, बसंत कश्यप, राजन वर्मा, दीपक कश्यप, हितेश शर्मा ,शैलेंद्र शर्मा ,राजेंद्र तायल, आदि मौजूद रहे।
चिकित्सालय का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय घासीपुरा मंसूरपुर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय घासीपुरा मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया गया, चिकित्सा अधिकारी तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित मिले सभी अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए चिकित्सा अधिकारी को प्रतिदिन औषधि संग्रह पंजिका को कंप्लीट करने हेतु निर्देशित किया गया।
बढ़ती गर्मी से नागरिक परेशान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अप्रैल माह खत्म होने को है और गर्मी अपने चरम पर है धीरे धीरे गर्मी रोजाना बढ रही है। इसी के साथ गर्मी के कारण दोपहरी के समय बाजार भी सूने पडे रहते है लोग जरूरी कामकाजों के लिए सुबह व शाम के ही घर से निकलना उचित समझ रहे है। गर्मी के कारण लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ी। दिन के तापमान में १.५ डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई। उमस से लोग बेहाल रहे। गर्मी के कारण दोपहर के समय सड़कों और बाजारों में आवाजाही कम रही। अधिकतम तापमान ४१.३ डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान ३९.८ डिग्री था। रात के तापमान में भी १.४ डिग्री की बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड की गई। दिन में लू और रात के समय उमस के कारण लोग बेहाल रहे।
गर्मी के कारण मौसम बीमारियां भी लोगों को घेरने लगी है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. योगेंद्र त्रिखा ने बताया कि अधिकतर मरीज डिहाइड्रशेन के हैं।
बच्चों ने किया कार्यक्रम प्रस्तुत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सर्कुलर रोड स्थित मदर्स प्राइड स्कूल मे राष्ट्रीय सुपर हीरो दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
सुपर हीरो दिवस के उपलक्ष्य में छात्र- डोरेमोन,बैटमैन, सुपरमैन, वंडर वुमन, किसान , चाचा नेहरू, और स्पाइडरमैन की वेशभूषाओ मे आये। ये सुपरहीरो हमारे बच्चों के लिए रोल मॉडल प्रदान करते हैं। आज छात्रों ने लघु नाटिका, कविता आदि भी प्रस्तुत किए। स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर रिंकू स गोयल ने छात्रों को बताया की सुपरहीरो हमारे लिए रोल मॉडल प्रदान करते हैं। वे बुराई से लड़ते हुए सेवा और रक्षा करते हैं आदि जानकारी दी और कार्यक्रम के आयोजन मे सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
बुजुर्ग की मदद की
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कोई व्यक्ति अपना पूरा जीवन अपने बच्चों और घर को सवारने में निकाल देता है लेकिन जब बुढ़ापे में घर के उन सदस्यों की ही जरूरत पड़ी तो आज कोई साथ नहीं है, खाने के लिए भी मोहताज है ७५ वर्षीय बुजुर्ग भोपाल सिंह निवासी ग्राम धीराहेडी। लगभग १ हफ्ते से बीमार बुजुर्ग चारपाई में पड़े रहने के कारण उनकी कोई देखरेख के लिए ना तो कोई अपना है और ना ही किसी का सहारा ! बुजुर्ग के अकेले बेटे की असमय मृत्यु होने के कारण तथा अपनी खुद की बेटियां के द्वारा अपने बूढ़े बाप को असहाय जीवन जीने के लिए छोड़ कर चली गई।
आज यूपी ११२ की सहायता के लिए बुजुर्ग ने फोन मिलाया, जिसकी सूचना पर पीआरवी २२३२ थाना भोपा मौके पर पहुंचती है और बुजुर्ग को बिना देरी किए एंबुलेंस की सहायता से पीआरवी कर्मी का० पंकज भाटी और का० अशोक कुमार के द्वारा सीएचसी भोपा में भर्ती कराकर तथा उनके भोजन की व्यवस्था करा कर इलाज हेतु सीएससी भोपा में भर्ती कर दिया गया है।भोपा पुलिस का यह नेक कार्य काबिले तारीफ है २२३२ के स्टाफ का मानवीय चेहरा देखने को मिला। कोई व्यक्ति अपना पूरा जीवन अपने बच्चों और घर को सवारने में निकाल देता है लेकिन जब बुढ़ापे में घर के उन सदस्यों की ही जरूरत पड़ी तो आज कोई साथ नहीं है खाने के लिए भी मोहताज है ७५ वर्षीय बुजुर्ग भोपाल सिंह निवासी ग्राम धीराहेडी लगभग १ हफ्ते से बीमार बुजुर्ग चारपाई में पड़े रहने के कारण उनकी कोई देखरेख के लिए ना तो कोई अपना है और ना ही किसी का सहारा ! बुजुर्ग के अकेले बेटे की असमय मृत्यु होने के कारण तथा अपनी खुद की बेटियां के द्वारा धोखे से सारी जमीन जायदाद बेचकर अपने बूढ़े बाप को असहाय और नरकीय जीवन जीने के लिए छोड़ कर चली गई। आज यूपी ११२ की सहायता के लिए बुजुर्ग ने फोन मिलाया जिसकी सूचना पर पीआरवी २२३२ थाना भोपा मौके पर पहुंचती है और बुजुर्ग को बिना देरी किए एंबुलेंस की सहायता से पीआरवी कर्मी का० पंकज भाटी और का० अशोक कुमार के द्वारा सीएचसी भोपा में भर्ती कराकर तथा उनके भोजन की व्यवस्था करा कर इलाज हेतु सीएससी भोपा में भर्ती कर दिया गया है भोपा पुलिस का यह नेक कार्य काबिले तारीफ है।
भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पौराणिक तीर्थ स्थली एवं श्रीमद भागवत उदगम पीठ शुकतीर्थ स्थित दण्डी आश्रम मे भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा के क्षेत्रिय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल मौजूद रहे।
प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर आज से शुक्रतीर्थ मे शुरू हो रहे भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्रिय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने दीप प्रज्जलवित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। प्रथम सत्र मे व्यक्तित्व विकास विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए हम सभी को अपने व्यक्तित्व विकास पर जोर देना चाहिए। मनुष्य के जीवन मे व्यक्तित्व विकास की अहम भूमिका है। उन्होने कहा कि मोदी-योगी के नेतृत्व मे देश प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। क्षेत्रिय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि पहले राजनेता मंदिर मे जाने से डरता था। हर दल का नेता मन्दिर मे जा रहा है। उन्होने कार्यकर्ताओ से पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ पार्टी हित मे कार्य करने की अपील की। उन्होने का कि ज्ञान के बिना कुछ भी नही है। शिविर के दूसरे सत्र मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित अनूप शहर विधायक संजय शर्मा ने भारत का वैदिक परिदृश्य विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होने कहा कि मोदी योगी भारत की छवि को चार चांद लगा रहे है। विश्व पटल पर भारत की छवि मे सुधार आया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश-विदेश मे वैक्सीनेशन करा कर एक रिकार्ड बनाया गया। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया,जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,एमएलसी श्रीमति वन्दना वर्मा,विनित कात्यान, रामकुमार रागी, जिप अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल,वैभव त्यागी, नीरज गौतम, सरिता गौड, साधना सिंघल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी, डा.देश बन्धु तोमर, संजय गर्ग, जिला सह मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, बिजेन्द्र पाल, वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
युवक की गंगनहर में डूबने से मौत
भोपा।(Muzaffarnagar News) गंग नहर मे डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे से युवक के परिजनो तथा ग्रामीणो मे शोक छा गया। जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी के मौहल्ला लोकुपुरा दक्षिणी निवासी शाहिद पुत्र रशीद मलिक अपने दोस्तों के साथ गंग नहर मे नहाने के लिए गया हुआ था कि गंग नहर मे नहाते वक्त अचानक डूब जाने से उसकी मौत हो गई। इस हादसे से उसके दोस्तों तथा गंग नहर मे नहा रहे व अपने पशुओं को नहला रहे ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया और देखते ही देखते दर्जनो ग्र्रामीण तमाशबीन बन मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की इस हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। युवक के डूब जाने की सूचना मिलते ही पुलिस कुछ ही देर मे मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोर टीम की मदद से नहर मे डूबे शव को बाहर निकलवाया। परिजनो के कहने पर पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के अंतिम संस्कार के लिए शव ग्रामीणो को सौप दिया। इस दुखद हादसे से गांव वालो मे शोक छाया हुआ है।
बदलेगी अनेक गांवों की सूरत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिले के २५ गांवों का चयन हुआ है। १९ गांवों के लिए २०-२० लाख रुपये जारी हुए है। छह गांवों के लिए पैसे की मांग की गई है। इन गांवों में भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।
अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों को आदर्श गांव का रूप देने की पहल शुरू हो चुकी है। इन गांवों में अब सड़कों की बदहाली देखने को नहीं मिलेगी। गांवों में नाली से लेकर शौचालय तक सब ठीक मिलेगा। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में अनुसूचित बाहुल्य २५ गांवों का चयन हुआ है। प्रत्येक गांव को इंटर लॉकिंग, नाली मरम्मत, कूड़ा घर, स्ट्रीट लाइट, हैंडपंप, शौचालय आदि के लिए २०-२० लाख जारी किया गया है। इन गांवों को ३.८० करोड़ रुपया जारी हुआ है। ये गांव अब तक ३,३१,७८,००० रुपया खर्च कर चुके हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनित मलिक ने बताया कि प्रत्येक गांव को २० लाख मिला है, लेकिन कुछ गांवों में पूरा पैसा खर्च नहीं हो पाया।
कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आदर्श कालोनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास डा. सत्यशास्त्री ने श्रीकृष्ण गोपाल के बाल रूप की लीलाओं का सुंदर वर्णन किया। बीच-बीच में अनामिका ने भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। सत्यशास्त्री ने गोवर्धन पर्वत की कथा सुनाई और गोवर्धन भगवान की पूजा की। यजमान कपिलदेव अहलावत, गन्ना समिति चेयरमैन देवेंद्र अहलावत रहे। निरंजन सिंह मलिक, राजीव बालियान, राकेश कुमार गर्ग, राजभूषण शर्मा, नितिन, ईश्वर सिंह, गोपाल सिंह, विपिन कुमार, प्रदीप कुमार बालियान, रामकुमार, पवन कुमार गुप्ता, सुदेश, कृष्णा शर्मा, आचार्या विकास राज शास्त्री आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) प्रतिदिन प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त से पूर्व नगर के प्रबुद्ध नागरिकों की एक टीम रोजाना टहलने सैर करने के लिए कंपनी गार्डन आती है और यहां आनंद लेने के साथ-साथ और लोगों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है कि स्वस्थ रहें मस्त रहें, मन में परोपकार की भावना रहे। यह प्रबुद्ध नागरिक यहां की साफ सफाई देखरेख भी करके नगर के अधिकारियों को यहां की कमियों के विषय में समय-समय पर अवगत कराते रहते हैं। प्रतिदिन घूमने के साथ-साथ यह लोग यहां पर हरि ओम का उच्चारण एवं योगाभ्यास भी करते हैं ब्रह्म मुहूर्त के समय की टीम में डॉक्टर रमेश चंद केडिया, राजेंद्र, बिल्लू ,अंकुश गर्ग, अरविंद धनगर, सोमपाल प्रजापति,संजय धीमान, सभासद मनोज गुप्ता, हेमंत त्यागी, रामकुमार शर्मा, इलम सिंह गुर्जर, भूषण त्यागी ,जेके त्यागी, संजीव जैन , बब्बू, श्रीमती रूपा एवं उनकी सहयोगी बहने सुरेश चंद, विकास, महावीर व सचिन इत्यादि लोग रोजाना सवेरे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखकर सवेरे ताजी हवा का आनंद लेते हैं एवं औरों को भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा देते हैं
सटोरिया दबोचा
शाहपुर।(Muzaffarnagar News) थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 सत्यवीर सिंह द्वारा अभियुक्त दिलशाद पुत्र हनीफ निवासी मौ0 कस्सावान कस्बा व थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को मौ0 कस्सावान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 560रुपये नकद, पर्चा सट्टा, गत्ता, पैन बरामद किया गया।
वांछितों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियु्क्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र नागर द्वारा वारंटी अंकुर पुत्र पहलाद निवासी मोहल्ला अमित बिहार कुकड़ा थाना नई मंडी को गिरफ्तार किया। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 रनवीर सिह द्वारा वांछित अभियुक्त दानिश पुत्र इकराम निवासी ग्राम छपार थाना छपार मुजफ्फरनगर को छपरा रोड से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना भोपा पर तैनात उप निरीक्षक जबर सिंह द्वारा अभियुक्त बारू पुत्र बिरम नि0 ग्राम कादीपुर उर्फ काजीपुर थाना भोपा मु0नगर को कादीपुर मौड से गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार वारण्टी अभियुक्ता श्रीमती अंजु पुत्री स्व0 श्री प्रमेचन्द निवासी कस्बा व थाना शाहपुर तथा वारण्टी अभियुक्त अब्दुल पुत्र भागल निवासी खऱड थाना फुगाना को गिरफ्तार किया। वहीं थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 ब्रहमजीत सिंह द्वारा अभियुक्त प्रदीप उर्फ कुलदीप पुत्र ओमपाल निवासी काकडा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को राण्ट्रीय इण्टर कालेज शाहपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना भौराकलां पर नियुक्त व0उ0नि0 लाल सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त ओसामा पुत्र लियाकत निवासी राणा माजरा थाना सनौली जनपद पानीपत, हरियाणा को ग्राम मूंढभर से शामली वाले रास्ते पर से गिरफ्तार किया गया।
तमंचे सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 प्रदीप कुमार द्वारा अभियुक्त अब्दुल रउफ पुत्र रकि अहमद निवासी कम्हेडा थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनरगर को तेवडा रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए।
जागरूकता बेहद जरूरी, लापरवाही न बरते
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एक बार फिर कोरोना अपने पांव पसार रहा है ऐसे में सभी को चाहिए कि कोरोना से बचाव के फिर मास्क पहनकर ही घर से निकले क्योंकि कोरोना से बचाव का साधन एकमात्र मास्क व सैनेटाइज व सोशल डिस्टैन्स ही है एक बार फिर देश में कोरोना के केस बढ रहे है इसी के चलते अब फिर एक बार सतर्कता की बेहद जरूरत है। अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। लापरवाही फिर से खतरनाक साबित हो सकती है। सडकों और बाजारों में लोग बिना मास्क के घूमते हुए नजर आ रहे हैं। गाजियाबाद और नोएडा के स्कूलों में संक्रमण दर बढ़ने के बाद स्कूलों में जरूरी एहतियात बढ़ाई गई, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर खूब लापरवाही बरती जा रही है। ईद उल फितर का त्योहार नजदीक आने के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। शिव चौक के पास एसडीएम मार्केट और रुड़की रोड पर बृहस्पतिवार को लोगों की आवाजाही अधिक रही। लेकिन अधिकतर लोग बिना मास्क के ही घूमते हुए नजर आए। दुकानों पर भी कोरोना गाइडलाइन और मास्क का पालन नजर नहीं आया। एसडी मार्केट में ग्राहकों की भीड़ पहुंच रही है, लेकिन यहां भी मास्क का पालन नहीं दिखा।
देश में कई जगह बच्चों के बीच संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन शहर की सडकों और बाजारों में बच्चे भी बिना मास्क के ही घूमते नजर आए। अभिभावक भी लापरवाह नजर आ रहे हैं। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि मास्क लगाने से संक्रमण को रोका जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को जागरूकता दिखाते हुए मास्क का प्रयोग करना चाहिए। सिर्फ कोरोना ही नहीं, बल्कि अन्य कई बीमारियों पर भी नियंत्रण होता है।
मुजफ्फरनगर में एम्स की सैटेलाइट ब्रांच खोलने को स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डा. संजीव बालियान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर मुजफ्फरनगर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की सेटेलाइट ब्रांच खोलने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।
पिछले दिनों पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान के नेतृत्व में काफी संख्या में किसानों और स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद डॉ संजीव बालियान को उनके आवास पर पहुंचकर एक ज्ञापन दिया था, जिसमें मुजफ्फरनगर में एम्स की सेटेलाइट ब्रांच खोले जाने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया गया था। अब स्थानीय सांसद डॉ संजीव बालियान ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर मुजफ्फरनगर में एम्स की सेटेलाइट ब्रांच खोलने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में अवगत कराया कि यूपी में इस समय 2 एम्स गोरखपुर और रायबरेली में है जिनकी दूरी मुजफ्फरनगर से 700 किलोमीटर से भी अधिक है। इसके अलावा दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की दूरी भी मुजफ्फरनगर से 100 किलोमीटर से अधिक है। ऐसे में मुजफ्फरनगर में एम्स की सेटेलाइट ब्रांच खोले जाने के बाद आसपास के जनपदों के लोगों को भी अच्छी स्वास्थ सेवा मिल पाएगी। पत्र में कहा गया कि इस समय हरियाणा के झज्जर और उत्तराखंड के कुमाऊं में एम्स की सेटेलाइट ब्रांच संचालित हो रही है। उसी तरह की एक सेटेलाइट ब्रांच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की मुजफ्फरनगर में भी होनी आवश्यक है।
घाट पर स्थाई रूप से मुख्य गंगा की एक धारा जोड़े जाने हेतु अनुरोध किया
नई दिल्ली 29 अप्रैल।(Muzaffarnagar News) मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर शुकतीर्थ में गंगा की जल धारा लाने का आग्रह किया।मुजफ्फरनगर सदर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज नई दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व संकटमोचन श्री हनुमान जी का चित्र भेंट किया।
पावन गंगा तट पर स्थित महाभारतकालीन पौराणिक तीर्थस्थल श्री शुकतीर्थ में बह रही बाण गंगा का जल स्तर तेजी से गिर रहा है जिससे साधु-संतों, श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों को परेशानी हो रही है। मंत्री कपिल देव ने अमित शाह को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए घाट पर स्थाई रूप से मुख्य गंगा की एक धारा जोड़े जाने हेतु अनुरोध किया और कहा कि श्रीमद् भागवत कथा की उद्गम स्थली श्री शुकतीर्थ में संपूर्ण देश के विभिन्न राज्यों से एवं विदेशों से भी प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आकर यहां श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण, गंगा स्नान, दैवीय दर्शन आदि से धर्मलाभ प्राप्त करते हैं।
जल का प्रवाह अत्यधिक कम होने पर चिंता जताते हुए मंत्री कपिल देव ने यहां गंगा जल के प्रवाह के संवर्धन हेतु शीघ्र कार्यवाही कराये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संत समाज, ग्रामीणों, पर्यटकों एंव क्षेत्रवासियों द्वारा जल स्तर में वृद्धि कराये जाने की निरंतर मांग की जा रही है। मंत्री कपिल देव ने उम्मीद जताई है कि शुकतीर्थ में गंगा जल स्तर की समस्या का शीघ्र हल निकाला जाएगा।
सदर विधानसभा सीट से हैट्रिक लगाने वाले मौजूदा स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने शानदार जनसमर्थन जुटाने व विजय दिलाने के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से श्री शाह का आभार व्यक्त कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विदित रहे, विधानसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर आए थे और कार्यकर्ताओं में जोश भरकर भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करके गए थे।