Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: भडकाउ भाषण देने के मामले में कई आरोपी हुए कोर्ट में पेश

मुजफ्फरनगरMuzaffarnagar News खालापार में शहीद चौक पर 30 सितम्बर 2013 को हुई जनसभा में भडकाउ भाषण देने के मामले में आज एडीजे-चतुर्थ एम.पी.,एम.एल.ए.कोर्ट में पूर्व मंत्री सईदुजमा,पर्वू विधायक जमील अहमद व एडवोकेट असद जमा सहित कई आरोपी कोर्ट मे पेश हुए। उक्त मामले मे 21 सितम्बर 2021 की तारीख न्यायालय द्वारा मुकर्रर की गई है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 खालापार शहीद चौक पर पंचायत के दोरान भडकाउ भाषण देने के मामले मे आज पूर्व मंत्री सईदुज्मां, पूर्व विधायक जमील अहमद,असद जमा एडवोकेट सहित कई आरोपी कोर्ट मे पेश हुए। पहले ये मुकदमा इलाहाबाद हाईकोर्ट मे चल रहा था,वर्ष 2019 में मुजफ्फरनगर कोर्ट नंबर 4 में स्थानान्तरित होकर आया था।

गौरतलब है कि वष्र 2013 में कवाल कांड को लेकर 8 साल पहले 30 अगस्त 2013 को शहर के खालापार स्थित शहीद चौक पर एक बडी सभा हुई थी। जिसमे कई राजनेता भी शामिल हुए थे। दंगा भडकाने के आरोप मे शहीद चौक की सभा पर मुकदमा भी शहर कोतवाली मे दर्ज किया गया था।

जिसमें तत्कालीन बसपा सांसद कादिर राणा, तत्कालीन चरथावल विधायक नूरसलीम राणा,तत्कालीन मीरापुर विधायक नूरसलीम राणा, पूर्व सांसद कादिर राणा, असदजमां पूर्व सभासद, सुल्तान मुशीर, अहसान कुरैशी,नौशाद अहमद और मुर्शरफ आदि के खिलाफ भडकाउ भाषण देने समेत अन्य आरोपों मे मामला दर्ज हुआ था।

इस मामले की सुनवाई यहां गैंगस्टर/स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट मे चल रही है। अदालत ने इस मामले के आरोपों के चलते सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के आदेश दिए थे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रवीर सिंह एडवोकेट,सुरेन्द्र शर्मा एड. आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + one =