Muzaffarnagar News:स्नातक तथा परास्नातक चौधरी चरणसिह विश्वविद्यालय से ही पूर्ण कराई जाए-ज्ञापन सौपा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे डीएवी कॉलेज के छात्रो ने राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। ज्ञापन मे अवगत कराया गया कि स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष केक द्वितिय सेमेस्टर की परीक्षा फार्म सीसीएसयू से ना भराकर मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर से भरवाये जाने का विरोध किया है।
छात्र-छात्राओं का कहना है कि स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष संस्थागत के विद्यार्थियो ने चौधरी चरण सिह विश्वविद्यालय मेरठ मे प्रवेश लिया था,विद्यार्थियो ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार प्रथम सैमेस्टर की परीक्षा भी चौधरी चरण सिह विश्वविद्यालय के मायध्म से ही दी थी,लेकिन अब चौधरी चरण सिह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा सहारनपुर मंडल के जनपद मुजफ्फरनगर, शामली व सहारनपुर के स्नातक एव परास्नातक प्रथम वर्ष संस्थागत के विद्यार्थियो के द्वितिय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म सीसीएसयू मेरठ से ना भराकर मां शाकुंभरी देवी राजकीय विश्वविद्वालय सहारनपुर से भी भरवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जबकि स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष संस्थागत के विद्यार्थियो ने ये समझा कर प्रवेश लिया था कि उनकी सम्बन्धित डिग्री सीसीएसयू मेरठ द्वारा ही पूरी कराई जाएगी और उनको इस स्थिती का भान नही था कि चौधरी चरण सिह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा उनकी सम्बन्धित डिग्री पूरी नही हो सकेगी
इस विषय में विद्यार्थियो एवं छात्र संघ प्रतिनिधियों की इस विषय मे कोई भी सहमति या सलाह लेना भी उचित नही समझा गया।
अतः छात्र संघ डीएवी मुजफ्फरनगर और स्नातक एवं परास्नातक वर्ष के विद्यार्थी एक सूत्रीय मांग करते हैं कि विद्यार्थियो की सत्र 2021-24 की स्नातक तथा परास्नातक चौधरी चरणसिह विश्वविद्यालय से ही पूर्ण कराई जाए। इस दौरान अमन जैन, नितिन गोयल, शाहरीन त्यागी, अतुल कुमार, पारूल, रूचिन कुमार आदि मौजूद रहे।
जयंती पर हवन का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ग्राम मीरापुर नयागांव में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के २९७ जन्म उत्सव पर हवन यज्ञ व शोभा यात्रा ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा संपन्न की गई। इस सभा में धनगर समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जिसमें ऑल इंडिया धनगर समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र धनगर, मंडल अध्यक्ष डॉ कुलदीप धनगर, ग्राम प्रधान बृजेश धनगर, नीरज धनगर, अनुज धनगर, दीपक धनगर, प्रदीप धनगर, जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष संजय धनगर आदि उपस्थित रहे।।

