Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: शाह सतनाम सिंह जी महाराज का अवतरण दिवस मनाया

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) परम् पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के १०३वें अवतार दिवस पर वेक्सीनेशन केम्प लगा कर दी कोरोना से बचने की प्रेरणा। डेरा सच्चा सौदा के दूसरी पातशाही परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के अवतार दिवस के दिन १३७ मानवता भलाई कार्यों के क्रम में फूड बैंक के तहत जरूरत मन्दो को एक माह का राशन व कम्बल व निशुल्क मास्क वितरण किया।

आज एक वेक्सीनेशन केम्प लगा कर वेक्सीन से वंचितों को वेक्सीन लगाई व कोरोना से बचने हेतु सबको प्रेरित किया। ऐसे ही अनेकों मानवता भलाई के कार्य ये सेवादार सन्त गुरमीत राम रहीम सिंह जी इस कि पवन प्रेरणा से करते रहते है अभी पिछले दिनों अनाथ व गरीब बच्चो को गर्म कपड़े जूते जुराब गर्म टोपे व खाने का सामान व खिलौने आदि वितरित किया था।

जिसमें मुख्य सेवादार सोनू इंसा,मोनू इंसां इंसा,महिपाल इंसा, बलराम इंसां, रविकान्त इंसां बबलू इंसा, नीरज इंसां, विजय इंसा ,इंसा,जोगिंदर इंसा ,उषा इंसां, इंसा ,बिमला इंसा, देवीन्द्रा इन्सा, सन्जू इन्सा, रविन्द्र इंसां, जगपाल इंसां, प्रमोद इंसां आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

जिला विद्यालय निरीक्षक ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथ

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई। जिसमें कार्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं अशासकीय विद्यालयों के कर्मचारियों तथा राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के उप प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।।

 

मतदान की मतदाता दिवस पर शपथ ली
पुरकाजी।(Muzaffarnagar News)  विकास खंड पुरकाजी के खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक पुरकाजी में मतदाता दिवस के अन्तर्गत मतदान शपथ ली गयी। शासन के आदेशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार विकास खंड पुरकाजी के खंड विकास अधिकारी श्री रंजीत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यालय ब्लॉक पुरकाजी में मतदाता दिवस के अन्तर्गत कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा मतदान शपथ ली गयी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 15 =