Muzaffarnagar News: टेंट हॉउस में भीषण आग से लाखों रुपये का नुकसान
भोपा।(Muzaffarnagar News) सतीश टेंट हॉउस में सुबह के समय भीषण आग से टेंट मालिक सतीश का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। टेन्ट हाउस से आग लगने की जानकारी मिलने पर टेंट हाउस व आसपास के लोगों व दुकानदारों को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया
सतीश श्री राम टैंट हाउस के नाम से दुकान है सुबह लगभग ८ बजे टेंट की दुकान में लगी आग ने विकराल रूप धर लिया गाँव के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना टेंट हाउस के मालिक सहित आसपास के दुकानदारों को दी इससे अफरा तफरी मच गई भीड़ ने आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली
घंटों मशक्कत कर सुबह लगभग ९ बजे तक आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि आग लगने से श्री राम टेंट हाउस का लगभग ४ लाख रुपये का सामान जल गया आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका
श्री राम टेंट हाउस के मालिक सतीश ने बताया कि उनकी दुकान व गोदाम में न तो बिजली का कनेक्शन है और न ही बिजली की फिटिग ओर फायर ब्रिगेड पर घंटो से फोन किया जा रहा है पर फायर ब्रिगेड की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला
प्रतियोगिता आयोजित
जानसठ।(Muzaffarnagar News) कस्बे के सरस्वती इंटर कालेज में आयोजित ब्लाक स्तरीय योग प्रतियोगिता में कई इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कालेज के प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने बताया कि बालक वर्ग में जनता इंटर कालेज के छात्र सारिक ने प्रथम व इसी कालेज के कृष्णा ने द्वितीय, जबकि सरस्वती इंटर कालेज के विशाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सरस्वती इंटर कालेज की वैष्णवी ने प्रथम, जबकि जनता इंटर कालेज-भोपा की प्रिंसी ने दूसरा व इसी कालेज की अवनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि योग हमें स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। हमें कुछ समय निकालकर नियमित योग करना चाहिए। ताकि बीमारियों से दूर होकर स्वस्थ जीवन जी सकें।
नागरिक सिल्ट न हटने से परेशान
खतौली। (Muzaffarnagar News) जानसठ रोड पर जैन मंडी के समीप नाले की सिल्ट सड़क पर डाल दी गई है। यहां वाहनों की आवजाही के साथ पैदल निकलना दूभर हो रहा है। दुकानदार और ग्राहक आने-जाने के लिए खासे परेशान हो रहे हैं। लोगों ने रास्ते से सिल्ट को उठवाने की मांग की है। जैन मंडी से शिव मूर्ति तक नाले की सफाई चल रही थी। सफाईकर्मियों ने नाले की सिल्ट निकालकर सड़क व दुकानों के आगे डाल दिया। इससे आवागमन प्रभावित हो गया। आने-जाने में खासी परेशानी हो रही है।
वाहनों की आवजाही के साथ पैदल चलने तक का रास्ता नहीं है। ग्राहक दुकानों पर नहीं आ रहे हैं। दुकानदार व्यापार प्रभावित होने से बैचेन हैं। कस्बावासी गौरी शंकर, कुलदीप तोमर, अशोक जैन, दिनेश कुमार, सुभाष व कन्हैया आदि का कहना है कि सिल्ट दुकानों के आगे सड़क पर फैला दिया है। इसी रोड पर डिग्री कालेज, इंटर कालेज, जैन मंडी व रेलवे स्टेशन का रास्ता है। बड़ी संख्या में दुकानें हैं। सिल्ट के कारण लोगों का आवागमन बंद हो गया है। सड़क पर सिल्ट मुसीबत बनी है। उन्होंने पालिका अफसरों से जल्द से जल्द सिल्ट उठवाने की मांग की है।

