Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ: इन्डक्शन कार्यक्रम ‘प्रेरण‘ का आयोजन

मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज की इकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ, मुजफ्फरनगर में आज बी0ए0-एलएल0बी0 एवं एलएल0बी0 प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक इन्डक्शन कार्यक्रम ‘प्रेरण‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजज के चैयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ रहें।
सर्वप्रथम श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजज के चैयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डा0 आर0पी0 सिंह द्वारा चैयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ जी को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजज के चैयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करते हुए कहा कि सामाजिक परिवर्तन के साथ-साथ कानूनी परिवर्तन भी आवश्यक है और संसद द्वारा कानून बनाने और उसे लागू करने में केवल 0.6 प्रतिशत समय ही प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को कानून के सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी जरूरी है।

विधि व्यवसाय का अर्न्तराष्ट्रीयकरण हो रहा है और अब विधि में बी0कॉम एलएल0बी0, बी0टैक एलएल0बी0, बी0बी0ए0 एलएल0बी0 सरीखे कोर्सा का आरम्भ होने के कारण इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे है। विद्यार्थियों को समय प्रबन्धन की आवश्यकता को समझातें हुए कहा कि सही समय प्रबन्धन से ही अपने कार्यां और उददेष्यो में सफलता प्राप्त की जा सकती है। अपने आप की कभी भी किसी के साथ तुलना नही करनी चाहिए इससे आत्मविश्वास में कमी आती है। डॉ0 कुलश्रेष्ठ द्वारा सफलता प्राप्ति के लिए स्वयं मे विश्वास रखने, नकात्मक विचारो से स्ंवय को दूर रखने, जिम्मेदार नागरिक बनने, कानूनो का पालन करने व समय का महत्व समझने जैसे महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ0 आर0पी0सिंह ने कहा कि आप अच्छे अधिवक्ता बने या नही किन्तु अच्छा इंसान बनने की कोशिश अवश्य करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त जीवन में किसी न किसी उददेष्य का होना और उसकी प्राप्ति हेतु सही मार्ग का चयन करना अति आवश्यक है।

जीवन में कैसी भी परिस्थिति आये धैर्य नही खोना चाहिए, हार नही माननी चाहिए, समस्या की जड़ तक जाकर उसका हल तलाश करना चाहिए, असफल होने पर मार्ग नही बदलने चाहिए, अन्त मे सफलता अवश्य मिलेगी।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्षा पूनम शर्मा एवं विधि विभाग के प्रवक्तागण संजीव कुमार, सोनिया गौड, आँचल अग्रवाल, सबिया खान, राखी ढिलोर, लक्की रानी, रीतू का सराहनीय योगदान रहा एवं नेहा धीमान व सचिन भी उपस्थित रहें।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk