फिल्मी चक्कर

धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में कोर्ट में पेश हुईं Sapna Chaudhary

Sapna Chaudhary धोखाधड़ी के पुराने मामले में मंगलवार (10 मई) को लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं. धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में आशियाना थाने में सपना चौधरी समेत 6 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला  साल 2018 में दर्ज किया गया था. इसी केस को लेकर पेशी पर नहीं आने की वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू (NBWU) जारी किया था. सपना चौधरी कोर्ट में एनबीडब्ल्यू रीकॉल कराने के लिए पहुंची थीं. मामले पर कोर्ट ने सपना को राहत देते हुए 25 तक के लिए सशर्त अंतरिम जमानत  मंजूर कर ली है.

Sapna Chaudhary से जुड़े इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शान्तनु त्यागी ने ‘हरियाणावी क्वीन’ की 25 मई तक सशर्त अंतरिम जमानत स्वीकार करते हुए 20-20 हजार की दो जमानतें और व्यक्तिगत मुचलका दाखिल करने पर रिहा कर दिया है.

कोर्ट ने Sapna Chaudhary को 25 मई तक जमानत देते हुए कहा कि वह हर तारीख पर कोर्ट में हाजिर होंगी. यही नहीं वह जमानत लेने वालों और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएंगी. अंतरिम जमानत का दुरुपयोग नहीं करेंगी. सपना चौधरी को फिर 25 मई को कोर्ट में सरेंडर करना होगा.

 13 अक्टूबर 2018 में लखनऊ के आशियाना इलाके के स्मृति उपवन में डांडिया नाइटलाइव कंसर्ट का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का टिकट 2500 रुपये था. Sapna Chaudhary के हजारों फैन ब्लैक में टिकट लेकर लाइव कंसर्ट में पहुंचे थे. लेकिन अचानक सपना चौधरी ने अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ था. गुस्साएं लोगों ने आयोजकों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

Sapna Chaudhary मंगलवार को कोर्ट में मास्क लगाकर पहुंचीं. चेहरे पर मास्क होने की वजह से लोग उन्हें आसानी से पहचान नहीं सके. हालांकि इस दौरान उनकी सुरक्षा का बेहद ख्याल रखा गया. वकीलों और उनके निजी सुरक्षाकर्मियों के प्रोटोकॉल में सपना रहीं.

Courtesy: This article is extracted with thanks & zero benefits from:

Source link

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =