Muzaffarnagar News: श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा गांधी कॉलोनी की मेन सड़क का किया शिलान्यास. लगभग ४० लाखों रुपए की कीमत से बनकर तैयार होगी। डेन्स रोड पिछले काफी समय से जनता की मांग एवं पालिका अध्यक्ष द्वारा खुद गांधी कॉलोनी से निकलते हुए सड़क की स्थिति को देखते हुए पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा आज गांधी कॉलोनी मेन रोड का शिलान्यास किया गया।
पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया गांधी कॉलोनी शहर की पोश कॉलोनियों में गिनी जाती जब मैं इधर से निकलती थी तो मैं देखती थी कि सड़क की स्थिति सही नहीं है। समय-समय पर स्थानीय लोगों एवं स्थानीय सभासदों द्वारा भी कहा गया था। इन सब चीजों को देखते हुए इस सड़क को बनवाया जा रहा है।
संबंधित ठेकेदार को पालिका अध्यक्ष द्वारा कड़े शब्दों में कहा गया काम मानक एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा मैं समय-समय पर आकर सड़क का निरीक्षण करती रहूंगी।
इस सड़क के हो रहे शिलान्यास से गांधी कॉलोनी निवासियों में काफी खुशी देखने को मिली। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवा, सभासद प्रेमी छाबड़ा, विवेक चुग, राहुल पवार, अमित बॉबी, हनी पाल, जेई कपिल कुमार, लिपिक अशोक धींगरा, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं भारी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
