Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धाजंलि

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर राजनीति के अजात शत्रु अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से माँ भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने अटल जी के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा अटल जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश सेवा, गरीब कल्याण और सुशासन को समर्पित करने वाले महान युग पुरुष थे।विजय शुक्ला ने बताया कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाने में जुटा है ऐसे में यह समय स्वतंत्रत भारत की अब तक की यात्रा का विश्लेषण करने का है

स्वतंत्रता के इन साढ़े सात दशकों में यदी ऐसे नेतृत्व की बात करें जिसने सुशासन एवं सुचिता को पुनस्थापित करते हुए भारत के नवनिर्माण की नींव रखी हो तो स्व० अटल बिहारी वाजपेयी का नाम सबसे ऊपर आता है उन्होने जीवन प्रयत जो राजनीति की है वह पद, पैसे और किसी अन्य लोभ के लिए नहीं की वह राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित माँ भारती के ऐसे लाल थे

जिनका अवदान सदैव अविस्मरणीय रहेंगा इसीलिए राष्ट्र नवनिर्माण की नींव रखने वाले युग प्रवर्तक अटल जी के जन्मदिवस को सम्पूर्ण राष्ट्र सुशासन दिवस के रूप में मनाता है। जनपद के प्रत्येक शक्ति केन्द्र व बूथो पर समिति की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

इस अवसर पर शक्ति केन्द्र के संयोजक व प्रभारियो द्वारा बूथ समिति की बैठक में चुनावी तैयारियो की समीक्षा की गई। इस अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा सभी विधानसभाओ में ७५वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ७५ बाईको के साथ बाईक रेली भी निकाली गई। इस से पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मालवीय चौक स्थित भारत रत्न, बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के संस्थापक महान शिक्षाविद, समाज सुधारक स्वतंत्रता सैनानी श्महामनाश् पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयति पर उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर सादर नमन किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह जी ने संस्मरण करते हुए बताया कि अटल जी सर्वमान्यता का एक प्रसंग मुझे अक्सर याद आता है यह १९९४ की बात है देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली नरसिंह राव सरकार थी तक अटल जी विपक्ष में थे। तब सरकार ने जिनेवा में सयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में पाकिस्तान द्वारा लगाये गए मानवाधिकार हनन के झूठे आरोपों का जवाब देने के लिए अटल जी पर भरोसा जताया और उनके नेतृत्व में एक दल भेजा गया दलों की दहलीज से ऊपर राष्ट्रसर्वापरि की भवना से ऊपर की ओर दिए गये सशक्त जवाब के कारण ही पाकिस्तान को अपने आरोप वापस लेना पडे भारत माँ ऐसे सच्चे सपूत को मैं उनकी जंयती पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए सादर नमन करता हूँ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, जिला मंत्री रेणु गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, आदेश गौतम, मनोज पांचाल, हरपाल महार, रविकांत शर्मा, देवेन्द्र पाल, विकास, कृष्णपाल शर्मा, गौरव शर्मा, वीरराहुल शर्मा आदि उपस्थित रहें।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =