Muzaffarnagar News: भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा रोगियों को पौष्टिक आहार के पैकेट वितरित किए गये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के चतुर्थ कार्यक्रम में जिला अस्पताल के टी.बी.विभाग में क्षय रोग से पीड़ित रोगियों को मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ एम.एस.फौजदार (सीएमओ), डॉ लोकेश गुप्ता (टीबी आफिसर्), डॉ शरण सिंह, डॉ अरविन्द पंवार (एसीएमओ), डॉ गीतांजलि वर्मा एवं प्रा० संगठन सचिव अनुराग सिंघल, प्रा० चौयरमेन क्षय रोग उन्मूलन सुनील अग्रवाल,प्रा० चौयरमेन श्रीमती मोनिका शर्मा, जिला महिला संयोजिका श्रीमती सोनिया जैन जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। शाखा की और से संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल, सचिव कीमती लाल जैन ने सभी अतिथियो को पटका पहनाकर स्वागत किया
अतिथियों द्वारा सभी रोगियों को पौष्टिक आहार के पैकेट वितरित किए गये। सर्वप्रथम अनुराग सिंघल जी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी जनपदवासियों को सरकारी अस्पतालों की विश्वसनीयता पर पूर्ण विश्वास करना चाहिए उन्होंने सम्राट शाखा को विशिष्ठ सम्मान देते हुए उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
डॉ लोकेश गुप्ता जी ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के टी.बी.से ग्रसित बच्चों को गोद लेने के आवाहन को स्वीकार करते हुए सम्राट शाखा उनके सपनों को साकार कर रही है। मुख्य अतिथि श्री महावीर सिंह फौजदार जी ने कहा कि सरकारी अस्पताल में बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं सिर्फ लाइन में जरूर लगना पड़ता है निर्धन व निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है
उन्होंने बताया कि टी.बी.के उन्मूलन में जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है यह सुनकर सभी उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ नितिन जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा महिला संयोजिका श्रीमती सुमन अग्रवाल, शशि सिंघल, डॉ विपिन गुप्ता, अजय अग्रवाल एडवोकेट, अशोक सिंघल, पवन सिंघल, कुलदीप भारद्वाज,जगरोशन गोयल, संजीव अग्रवाल, अशोक सिंघल (पेपर ट्रेडिंग), अनिरुद्ध गुप्ता के साथ साथ श्री प्रवीण जी (टी.बी.कोरडिनेटर) व अस्पताल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। अन्त में सचिव कीमती लाल जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया व सभी को जलपान के लिए आमंत्रित किया।

